Top News
Next Story
Newszop

हरियाणा : धनतेरस पर रेवाड़ी में खरीदारों की उमड़ी भीड़

Send Push

रेवाड़ी, 29 अक्टूबर . देशभर में धनतेरस की धूम देखने को मिल रही है. धनतेरस के दिन नए सामानों के खरीदने का खास महत्व होता है. इसलिए सभी लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हरियाणा के रेवाड़ी में बड़े पैमाने पर खरीदारी हो रही है. धनतेरस के मौके पर यहां बर्तन खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई है.

दरअसल, इस दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि समुद्र से आयुर्वेद जल लेकर प्रकट हुए थे. भगवान धन्वंतरि को देवताओं का चिकित्सक भी कहा जाता है. धनतेरस के दिन लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, बर्तन और झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसे में रेवाड़ी के बाजारों में आज के दिन खरीदारों की भीड़ लगी है.

रेवाड़ी के एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि उनके माता-पिता और दादा-दादी ने बताया है कि जब समुद्र मंथन हुआ था, तो उस समय धन के देवता प्रकट हुए थे और उनके हाथ में पीतल का लोटा था. धन के देवता को सभी देवताओं का वैद्य बोला जाता था, इसके कारण दिवाली से पहले इस दिन पीतल और कांसे की चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है.

दुकानदार ने बताया कि धनतेरस के दिन लोग पीतल और कांसे के बर्तनों के साथ अन्‍य सामानों को खरीदने के लिए उत्साहित होते हैं. उन्होंने बताया कि अब लोग स्वास्थ्य को लेकर भी जागरूक हो गए हैं, इसलिए इसकी मांग और ज्यादा हो गई है. अधिकतर लोग पानी पीने के लिए तांबे का और खाना खाने के लिए कांसे का उपयोग करते हैं.

धनतेरस के दिन खरीदारी करने वाले एक अन्य ग्राहक ने कहा कि इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इसलिए लोग बर्तन खरीदने बाजारों में निकलते हैं. इसके अलावा लोग इलेक्ट्रॉनिक आइटम और चांदी के सिक्के और मिठाई भी खरीदते हैं.

एक अन्य खरीदार ने बताया कि लोगों के अंदर विश्वास है कि धनतेरस के दिन सामान खरीदने से भगवान खुश होते हैं. लेक‍िन इस बार महीने के अंत में धनतेरस पड़ने से बाजार में पिछले साल की तुलना में कम लोग आ रहे हैं.

एससीएच/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now