New Delhi, 13 अक्टूबर . Pakistanी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 378 रन पर सिमट गई. इस पारी में इमाम उल हक और सलमान आगा नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए.
गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में Pakistanी टीम ने मैच की तीसरी ही गेंद पर अब्दुल्ला शफीक (2) के रूप मे अपना शुरुआती विकेट गंवा दिया. इसके बाद इमाम उल हक ने कप्तान शान मसूद के साथ दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी करते हुए Pakistanी टीम को संभाला.
मसूद 147 गेंदों में एक छक्के और 9 चौकों के साथ 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि इमाम उल हक ने 153 गेंदों में 93 रन बनाए. इस पारी में एक छक्का और 7 चौके शामिल थे.
Pakistanी टीम ने 199 के स्कोर पर इमाम का विकेट गंवाया. इसी स्कोर पर सऊद शकील (0) और बाबर आजम (23) भी चलते बने.
यहां से मोहम्मद रिजवान ने सलमान आगा के साथ छठे विकेट के लिए 163 रन जोड़ते हुए टीम को 350 के पार पहुंचाया.
रिजवान Pakistanी पारी में 75 रन जोड़कर पवेलियन लौटे, जबकि सलमान आगा ने 145 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों के साथ 93 रन जुटाए.
Pakistan के चार बल्लेबाज इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके. वहीं, कुल छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचे.
साउथ अफ्रीकी की ओर से इस पारी में सेनुरन मुथुसामी ने 32 ओवरों में 117 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, जबकि प्रेनेलन सुब्रायन ने 2 विकेट निकाले. इनके अलावा, कगिसो रबाडा और सिमोन हार्मर को एक-एक सफलताएं हासिल हुईं.
दोनों देश 20-24 अक्टूबर के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी में खेलेंगे.
टेस्ट सीरीज के बाद Pakistan और साउथ अफ्रीका की टीमें इसी महीने तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच नवंबर में इतने ही वनडे मैचों की सीरीज आयोजित होगी.
–
आरएसजी
You may also like
बिहार में दो बार मनाई जाएगी दीपावली, तेजस्वी की गुगली से बिखरेगा एनडीए: मृत्युंजय तिवारी
दहेज लोभी दूल्हे ने शादी में बुलेट की` मांग, यही गलती पड़ी भारी, दुल्हन ने दी ऐसी सज़ा जिसे वो जिंदगी भर रखेगा याद…
प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद छलका रविंद्र जडेजा का दर्द, कह दी ऐसी बात, लगी होगी टीम मैनेजमेंट को मिर्ची!
'थामा' के रिलीज से पहले साईं बाबा के चरणों में पहुंचे रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना, सिर झुकाकर लिया आशीर्वाद
BB19: अमल का फरहाना से गंदा झगड़ा, गौरव ने ग्रुप मजबूत करने को कहा तो अशनूर बोलीं- उनके हिसाब से नहीं चलूंगी