Next Story
Newszop

करनाल में भीषण गर्मी में कराह उठे लोग

Send Push

करनाल, 7 अप्रैल . अप्रैल में गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ चुका है, अब यह गर्मी मई और जून की तरह महसूस होने लगी है. तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जो इस समय के लिए अप्रत्याशित है. गर्मी से बचाव के लिए लोग अधिक से अधिक पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं, और बाहर निकलने में भी काफी सतर्कता बरत रहे हैं. इस समय लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं, और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है.

करनाल निवासी योगेश ने बताया कि इस साल गर्मी बहुत अधिक है. उन्होंने कहा, “इस तरह की गर्मी आमतौर पर जून में देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार अप्रैल में ही यह गर्मी महसूस हो रही है. आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है. जिन लोगों का काम ऑफिस में है, उन्हें तो ज्यादा समस्या नहीं है, लेकिन जो लोग बाहर काम करते हैं, उनके लिए यह गर्मी परेशानी का कारण बन रही है. गर्मी से बचाव के लिए हम धूप में चश्मा पहनते हैं और ढीले कपड़े पहनकर बाहर निकलते हैं.”

करनाल के ही निवासी सौरव ने भी अपनी बात साझा करते हुए कहा, “गर्मी अभी शुरू हुई है और आने वाले दिनों में यह और बढ़ने वाली है. इस बार जून-जुलाई जैसी गर्मी अप्रैल में ही देखने को मिल रही है. गर्मी से बचने के लिए हम नींबू पानी का सेवन कर रहे हैं. बाइक से बाहर जाने पर हेलमेट पहनना अनिवार्य कर लिया है. गर्मी के कारण हम समय-समय पर नींबू पानी पीते रहते हैं.”

स्थानीय निवासी सोनम ने कहा, “अबकी बार बहुत ज्यादा गर्मी है. पहले जून में इतनी ज्यादा गर्मी पड़ती थी, लेकिन इस बार अप्रैल में ही गर्मी का असर दिखने लगा है. धूप इतनी तेज हो रही है कि बच्चे चक्कर खा कर गिर जाते हैं. गर्मी से बचाव के लिए लोग पानी पी रहे हैं और ठंडी चीजों और जूस का सेवन कर रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए मैं भी हमेशा फेस कवर कर के बाहर निकलती हूं और पानी की बोतल साथ रखती हूं.”

इस बार करनाल सहित पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जून-जुलाई जैसे महीनों की तुलना में बहुत पहले ही शुरू हो गया है. लोग अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए गर्मी से बचने के उपायों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. लोग मजबूरी में ही घर से बाहर न‍िकल रहे हैं, क्योंकि तेज धूप और अत्यधिक गर्मी के कारण लोगों को बाहर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पीएसएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now