चंडीगढ़, 2 नवंबर . शिरोमणि अकाली दल की सांसद और पूर्व Union Minister हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब की ‘आप’ Government पर मीडिया की स्वतंत्रता को कुचलने का गंभीर आरोप लगाया है.
हरसिमरत कौर बादल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि Chief Minister भगवंत मान द्वारा चंडीगढ़ में अरविंद केजरीवाल के लिए बनाए गए ‘शीश महल’ के सौंदर्यीकरण पर खर्च किए गए 35 करोड़ रुपए के ब्योरे वाली दैनिक समाचार पत्रों की प्रतियां जब्त कर ली गई हैं. हरसिमरत कौर ने इसे ‘निंदनीय’ बताते हुए कहा कि यह पंजाब विरोधी Government के कुकृत्यों को छिपाने की कोशिश है.
हरसिमरत कौर बादल ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आम आदमी पार्टी (आप) शासित पंजाब के Chief Minister भगवंत मान द्वारा चंडीगढ़ में अरविंद केजरीवाल के लिए बनाए गए नए शीश महल के सौंदर्यीकरण पर खर्च किए गए 35 करोड़ रुपए का ब्योरा देने वाले दैनिक समाचार पत्रों की प्रतियां जब्त करके मीडिया की स्वतंत्रता का गला घोंट रहा है.”
वीडियो में उन्होंने अखबारों की कॉपी दिखाते हुए कहा कि यह खर्च जनता के पैसे का दुरुपयोग है, जबकि पंजाब किसानों की आत्महत्याओं और बेरोजगारी से जूझ रहा है.
यह विवाद हाल ही में भड़का है, जब बीजेपी ने चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में एक Governmentी बंगले को ‘शीश महल 2.0’ करार दिया, जो कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल के लिए रेनोवेट कराया गया है.
हरसिमरत कौर बादल ने इसे आप Government की भ्रष्टाचार की कड़ी बताया, जहां जनता का पैसा नेताओं की विलासिता पर खर्च हो रहा है. उन्होंने कहा कि मान Government ने 35 मौतों वाले बाढ़ संकट में किसानों को मुआवजा नहीं दिया, लेकिन केजरीवाल के ‘महल’ पर करोड़ों उड़ाए.
इससे पहले बीजेपी के पंजाब कार्याध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने 31 अक्टूबर को एक्स पर पोस्ट कर सीएम मान से सफाई मांगी थी. उन्होंने कहा, “सीएम कोटा से अलॉट बंगला केजरीवाल के लिए नया शीश महल बना? पंजाब के लोग सच्चाई जानने के हकदार हैं.”
दूसरी तरफ ‘आप’ Government ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया. सीएम भगवंत मान ने 1 नवंबर को कहा, “बीजेपी झूठ फैला रही है क्योंकि उन्हें पंजाब में आप की रैलियों में भीड़ से डर लग रहा है. असली शीश महल कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखबीर बादल के पास हैं.”
–
एससीएच/वीसी
You may also like

एआईआईबी ने हांगकांग में एक कार्यालय स्थापित करने की योजना की घोषणा की

आईपीपीबी ने ईपीएफओ के साथ की साझेदारी, पेंशनभोगियों को उनके घर पर ही मिलेगी अब डीएलसी सर्विस

रिश्तों में दरार: मुजफ्फरनगर में सिपाही की लिव इन पार्टनर पुलिस के साथ पहुंची, मेरठ-अमरोहा का मामला जानिए

बिहार की जनता ने तय कर लिया है, नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे : केसी त्यागी

आतंकवादी नहीं है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, उसे गलत समझा गया… गोरखपुर में बोलीं ममता कुलकर्णी; मचा बवाल




