हैदराबाद, 13 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पंजाब किंग्स को सीजन की दूसरी हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स के स्पिन-गेंदबाज कोच सुनील जोशी ने कहा कि हमारे पास मौके थे, लेकिन इसे गंवा दिए गए. चार मैचों में तीन जीत के बाद, पंजाब किंग्स प्वाइंट टेबल में ऊपर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
पंजाब किंग्स ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली का प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए. लेकिन, किंग्स के गेंदबाज इस लक्ष्य को बचा नहीं पाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
मैच के बारे में बताते हुए सुनील जोशी ने कहा, “मुझे लगता है कि इस मैच से सकारात्मक बात यह है कि हमारे बल्लेबाज निश्चित रूप से शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि, गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है और हमें अपना डॉट-बॉल प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत है. आज इस विकेट पर गेंदबाजी करते समय हम यही चूक गए. अच्छे विकेट पर, बीच के ओवरों में डॉट-बॉल प्रतिशत ही एकमात्र अंतर हो सकता है. इसलिए यही महत्वपूर्ण है और हम आधे मौकों का फायदा नहीं उठा पाए.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, मेरा मतलब है कि यह एक अच्छा विकेट है. दर्शक भी छक्के और चौके देखने आते हैं. इसलिए यह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करने का एक मौका था, लेकिन सच तो यह है कि हमने अपने मौके गंवा दिए.”
ओपनर प्रभसिमरन सिंह (23 गेंदों पर 42 रन) और प्रियांश आर्य (13 गेंदों पर 36 रन) ने किंग्स की पारी को तेज शुरुआत दी, इसके बाद श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली. अय्यर ने सिर्फ 36 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर स्कोर को 245 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के 246 रनों का जवाब दिया. अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ा और 55 गेंदों पर 141 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन ने सनराइजर्स के लिए 19वें ओवर में जीत सुनिश्चित की.
पंजाब किंग्स 15 अप्रैल को न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा पर भूपेश बघेल बोले- 'प्रजातंत्र में नहीं है इसका कोई स्थान'
झामुमो का 13वां महाधिवेशन : हेमंत सोरेन बोले, 'झारखंड के घर-घर में पहुंची पार्टी'
हिसार से हवाई सेवा की शुरुआत, लोगों ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
कनेर के पौधे के फायदे: घर में लगाने से मिलते हैं ये लाभ
The Last of Us सीजन 2: पहले एपिसोड में खौफनाक जीव का परिचय