New Delhi, 15 जुलाई . Himachal Pradesh के Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू ने Tuesday को New Delhi में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से हुए भारी नुकसान से अवगत कराया.
उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्यों में सहयोग तथा प्रदेश की कुछ सड़कों को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में शामिल करने का आग्रह किया.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में विभिन्न कारणों से हो रहे विलंब के बारे में भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जानकारी दी और इन परियोजनाओं की सभी औपचारिकताएं पूरी करवाने का आग्रह किया, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके.
Chief Minister ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में सुरंग निर्माण को प्राथमिकता देने पर भी बल दिया. साथ ही उन्होंने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों के संबंध में भी चर्चा की, जिनका मामला रक्षा मंत्रालय से उठाया गया है. उन्होंने इन सड़कों पर भी शीघ्र कार्यवाही करने का आग्रह किया.
उन्होंने प्रदेश में अधिक संख्या में रोपवे परियोजनाओं को स्वीकृति देने की अपील की, ताकि यातायात की समस्या का समाधान कर लोगों को लाभान्वित किया जा सके.
इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, सचिव लोक निर्माण अभिषेक जैन, प्रधान आवासीय आयुक्त सुशील कुमार सिंगला और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
–
डीकेपी/
The post केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल के लिए मांगी मदद first appeared on indias news.
You may also like
Gold Price Today: 60% घट गई सोने की बिक्री, ग्राहक अब बना रहे हैं गोल्ड से दूरी, जानिए क्या है वजह
भारी बारिश के बाद Kota Barrage में जलस्तर बेकाबू! ९ फीट तक खोले गए तीन गेट, निचले इलाकों में अलर्ट
गुजरात नंबर की गाड़ी से राजस्थान में पकड़ी गई 1100 किलो चांदी, बिना दस्तावेज मिलने पर आयकर और जीएसटी विभाग को किया गया सूचित
Rain In MP: मध्य प्रदेश में अगले 96 घंटे कैसा रहेगा मौसम, IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें ताजा अपडेट
आज स्पेन में होगा 'इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश'कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल