तेल अवीव, 27 अक्टूबर . इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने 27 अक्टूबर 2025 को एक अहम ऐलान किया है. दो साल बाद, यानी 7 अक्टूबर 2023 के हमास के हमले के बाद पहली बार, दक्षिणी इजरायल में लगाए गए विशेष आपातकाल को समाप्त करने का फैसला लिया गया है. यह कदम इजरायली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) की सिफारिश पर उठाया गया है.
इस “स्पेशल सिचुएशन” (विशिष्ट परिस्थिति) की वजह से सेना की होम फ्रंट कमांड को लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाने और इलाकों को बंद करने की इजाजत मिली थी. इसे 7 अक्टूबर की सुबह पूरे देश में घोषित किया गया था, लेकिन तब से यह सिर्फ दक्षिण में ही लागू था.
यह आदेश कल खत्म हो जाएगा, और दो साल से ज्यादा समय में पहली बार इजरायल में कोई सक्रिय “स्पेशल सिचुएशन” नहीं होगी.
काट्ज ने एक बयान में कहा, “मैंने आईडीएफ की सिफारिश को मानने और 7 अक्टूबर के बाद पहली बार होम फ्रंट में स्पेशल सिचुएशन को हटाने का फैसला किया है.”
उन्होंने कहा कि “यह फैसला देश के दक्षिण में नई सुरक्षा स्थिति को दिखाता है, जो पिछले दो सालों में हमास आतंकवादी संगठन के खिलाफ हमारी बहादुर सेना के पक्के और ताकतवर कामों की वजह से हासिल हुई है.”
ये फैसला ऐसे में किया गया है गाजा शांति योजना का पहला चरण पूरा हो गया है. अमेरिका की पहल पर हुए युद्धविराम के बावजूद भी इजरायली सेना ने Saturday-Sunday की रात युद्धविराम तोड़ते हुए गाजा पट्टी के मध्य भाग में ड्रोन हमला कर एक व्यक्ति को मार गिराया. इजरायली सेना ने इसे टारगेट किलिंग बताया. कहा कि इसमें इस्लामिक जिहाद ग्रुप के प्रमुख कमांडर को मारा गया जो इजरायली सेना पर हमले की योजना में शामिल था. हमास के बाद आईजेजी दूसरा प्रमुख सशस्त्र संगठन है.
इस बीच बंधक शवों को लेकर फिर गाजा को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. वो अब तक 15 शव लौटा चुका है अभी 13 का कुछ पता नहीं चला है. इस बीच मिस्र के साथ मिलकर भारी मशीनों से शवों को खोजने का काम जारी है.
–
केआर/
You may also like

28 अक्टूबर 2025 मिथुन राशिफल: अच्छी कमाई का मिलेगा मौका, प्रमोशन का भी योग

Mumbai Metro 3: मुंबई मेट्रो-3 को मिलेगा अंडरग्राउंड पैदल मार्ग! जानें, कहां बनेगा यह रास्ता

28 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: व्यापार में ग्राहकों की बढ़ेगी संख्या, ऑफिस में बॉस की मिलेगी वाहवाही

हैंडसम था भांजा, ब्यूटीफुलˈ थी मामी, चुपके से आ गए नजदीक, झटपट पहुंचे होटल फिर…!.

बीमारी छूटेगी, पैसा बरसेगा;ˈ चमत्कार का लालच दिखाकर उत्तराखंड में धर्मांतरण का नया खेल..!




