ब्रिस्बेन, 26 सितंबर . India अंडर 19 ने Friday को ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के सामने तीसरे यूथ वनडे मैच में जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य रखा है. India तीन मुकाबलों की सीरीज के शुरुआती दो मैच अपने नाम कर चुका है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खेमा इस मुकाबले में लाज बचाने उतरा है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए India ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 280 रन बनाए. टीम इंडिया को 10 के स्कोर पर कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में बड़ा झटका लगा. आयुष 4 गेंदों में इतने ही रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद 36 के स्कोर पर वैभव सूर्यवंशी भी पवेलियन लौट चुके थे. वैभव ने इस पारी में 20 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए.
यहां से विहान मल्होत्रा ने वेदांत त्रिवेदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन जुटाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. विहान ने 52 गेंदों में 40 रन की पारी खेली.
वेदांत ने राहुल कुमार के साथ चौथे विकेट के लिए 99 रन जोड़े. इस साझेदारी ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. वेदांत ने 92 गेंदों में 8 चौकों के साथ 86 रन बनाए. इसके अलावा, राहुल कुमार ने 84 गेंदों में 62 रन टीम के खाते में जोड़े.
ऑस्ट्रेलियाई खेमे से विल बायरोम और केसी बार्टन ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन और कप्तान विल मालाजचुक ने 1-1 शिकार किए.
भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीता था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 को 225/9 के स्कोर पर रोकने के बाद India ने 30.3 ओवरों में जीत दर्ज की थी.
वहीं, सीरीज के दूसरे मुकाबले में 300 रन बनाने के बाद India अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 47.2 ओवरों में महज 249 रन पर समेट दिया था. इसी के साथ भारतीय टीम ने 51 रन से मुकाबला अपने नाम किया.
–
आरएसजी
You may also like
राजस्थान में डिजिटल क्रांति! सीमावर्ती 56 गांवों में पहली बार शुरू हुई इंटरनेट सेवा, बॉर्डर पर तैनात जवानों को बड़ी राहत
Shardiya Navratri 2025 Day 9 Puja : नवरात्रि के अंतिम दिन करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग विधान और आरती
दिल्ली में बंदर के हमले से घबराए अफसर 7वीं मंजिल से गिरे, अस्पताल में भर्ती
मिशन शक्ति 5.0 अभियान: वृहद स्वास्थ्य शिविर में 112622 महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच
ऑपरेशन सिंदूर प्रमाण है, जब तीनों सेनाएं साथ आती हैं तो ताकत कितनी बढ़ जाती है : राजनाथ सिंह