वाशिम, 21 सितंबर . Maharashtra के वाशिम जिले के रिसीड शहर में हुई मोबाइल चोरी की बड़ी वारदात का Police ने 72 घंटे में पर्दाफाश कर दिया. Police ने चोरी के 7 लाख 34 हजार रुपए के पूरे सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
चोर ने 15 सितंबर की रात सिविल लाइंस इलाके में सागर मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल्स की दुकान का शटर काटकर 31 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रिकल सामान चुरा लिए थे.
जब सुबह मालिक ने दुकान खोली तो उसे चोरी की घटना के बारे में पता चला. इसके बाद उसने चोरी की सूचना Police को दी. शिकायत दर्ज होते ही Police अधीक्षक अनुज तारे के मार्गदर्शन में रिसीड Police की विशेष टीम का गठन किया गया.
Police ने गुप्त सूचनाओं और तकनीकी मदद के आधार पर आरोपी शाहिल शाह हकीम शाह (18) की पहचान की. जांच में पता चला कि आरोपी शाहिल गजानन नगर रिसीड में रहता है.
आरोपी Police को लगातार चकमा देने के लिए अपनी लोकेशन बदल रहा था. Police को सूचना मिली कि शाहिल शाह कोल्हापुर, सतारा और पुणे जैसे शहरों में घूम रहा था, जिसके बाद Police ने टीम बनाकर पुणे में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के बाद, Police ने चोरी किए गए सभी 31 मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी और इलेक्ट्रिकल सामान बरामद कर लिए, जिनकी कुल कीमत 7 लाख 34 हजार रुपए है.
Police का मानना है कि आरोपी कई अन्य वारदातों में शामिल हो सकता है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. Police इससे पहले की घटनाओं में शामिल उसके साथियों की भी तलाश कर रही है.
Police अधिकारियों ने बताया कि कई महंगे फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी कितने समय से इस घटना को अंजाम दे रहा है, इसका पता लगाया जा रहा है. इसकी भी जांच की जा रही है कि आरोपी मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को किसे बेचने वाला था.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
चिराग खुद को 'नमक' कहते हैं, प्रशांत किशोर के साथ 'खिचड़ी' तो नहीं पका रहे?
बिहार चुनाव में NDA का सीटों वाला लक्ष्य निर्धारित, बीजेपी NRI सेल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अहम फैसला
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में की ट्रेनिंग
ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने फ़लस्तीन को दी मान्यता
CM योगी से कोई नाराजगी नहीं”, छुटभैये नेता फैला रहे भ्रम. मंत्री संजय निषाद का ऐलान- बिहार में NDA को मजबूत करने उतरेगी पार्टी