सना, 10 अप्रैल . यमन की राजधानी सना पर ताजा अमेरिकी हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. चिकित्सकों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने सिन्हुआ को यह जानकारी दी.
बुधवार देर रात हवाई हमलों में अल-नहदयन क्षेत्र को निशाना बनाया गया, जो घनी आवासीय बस्तियों से घिरा हुआ है.
छर्रे कई घरों पर गिरे और खिड़कियां टूट गईं, तीन लोगों की मौत हो गई. कई घायल नागरिकों को अस्पताल ले जाया गया.
यह उत्तरी यमन पर अमेरिकी हवाई हमलों की नवीनतम कड़ी है. अमेरिकी सेना ने 15 मार्च को हूती ग्रुप पर हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए थे. इन हमलों का मकसद ग्रुप को उत्तरी लाल सागर में इजरायल और अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाने से रोकना है.
बुधवार देर रात हवाई हमलों में अन्य उत्तरी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गया, जिनमें लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेदाह और कामरान द्वीप भी शामिल हैं, जहां अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी सेना ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.
इससे पहले 9 अप्रैल को यमन के हौथियों ने बताया कि उन्होंने एक और अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया है.
समूह के प्रवक्ता याह्या सरिया ने अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में कहा, “हमारे हवाई रक्षा बलों ने स्थानीय रूप से निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का उपयोग करके अल-जौफ प्रांत के हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया.”
अल मसीरा टीवी का संचालन हूती ग्रुप करता है.
प्रवक्ता ने कहा, “यह अक्टूबर 2023 के बाद से हमारे वायु रक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया 18वां अमेरिकी ड्रोन है.”
हूती ग्रुप ने 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा में युद्ध शुरू होने के कुछ दिनों बाद फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायली लक्ष्यों के खिलाफ हमले शुरू किए थे.
एमक्यू-9 ड्रोन यमनियों के बीच काफी मशहूर है, क्योंकि यह अक्टूबर 2023 से लगभग रोज उत्तरी यमनी प्रांतों के ऊपर मंडराता रहता है.
हूती, जो उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से को नियंत्रित करते हैं, इजरायल के खिलाफ नियमित रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहे हैं. नवंबर 2023 से लाल सागर में ‘इजरायल से जुड़े’ शिपिंग को भी निशाना बना रहे हैं ताकि इजरायल के साथ संघर्ष के बीच गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाई जा सके.
–
एकेएस/एमके
The post first appeared on .
You may also like
राजस्थान के 6 जिलों में आज हीटवेव का येलो अलर्ट, वीडियो में देखें 2 डिग्री और बढ़ेगा तापमान
भारतीय पर्यटकों को नेपाल में प्रवेश पर नहीं हो कोई दिक्कतः बद्री प्रसाद पांडे
मुख्यमंत्री साय आज दाे दिवसीय बस्तर दौरे पर
MS Dhoni Becomes IPL 'Godfather': Breaks 11-Year-Old Record, Sets Multiple New Milestones
दुल्हन ने शादी में किया अनोखा स्टंट, वीडियो हुआ वायरल