सहारनपुर, 7 नवंबर . जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की Police ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. Police ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. टीम Thursday देर शाम यहां पहुंची और एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर आदिल को हिरासत में लेकर श्रीनगर ले गई.
मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर Police ने मामले में पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ First Information Report दर्ज की थी, लेकिन cctv फुटेज के आधार पर डॉक्टर की पहचान होने के बाद गिरफ्तारी की गई.
डॉ. आदिल अहमद पुत्र अब्दुल माजिद, निवासी अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर), सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में एमबीबीएस एमडी है. कुछ दिन पहले श्रीनगर के कई इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें आतंकी संगठन के समर्थन में संदेश लिखे थे. Police ने 28 अक्टूबर को इस मामले में केस दर्ज किया था. जांच के दौरान Police ने आसपास के cctv फुटेज खंगाले, जिनमें डॉ. आदिल पोस्टर लगाते हुए नजर आया.
इसके बाद श्रीनगर Police ने उनके पैतृक गांव अनंतनाग में परिजनों से पूछताछ की और मोबाइल सर्विलांस के जरिए लोकेशन को ट्रेस करने में जुट गई, जिसके बाद जम्मू Police टीम सहारनपुर पहुंची और स्थानीय Police व एसओडी के सहयोग से अंबाला रोड के अस्पताल से डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया. Police ने एसएसपी आशीष तिवारी से मुलाकात कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं. आरोपी को थाना सदर बाजार में पेश किया गया, जहां से अदालत ने ट्रांजिट रिमांड पर श्रीनगर Police को सौंप दिया.
आदिल पहले दिल्ली रोड के एक बड़े अस्पताल में भी कार्यरत था, लेकिन कुछ समय बाद अंबाला रोड के अस्पताल में नौकरी करने लगा. आदिल ने हाल ही में 4 अक्टूबर को यहीं की एक महिला डॉक्टर से निकाह किया था.
वहीं, अब लोकल Police भी अलर्ट मोड पर आ गई है. जम्मू-कश्मीर के कई डॉक्टर सहारनपुर में रहकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. एक निजी डॉक्टर के यहां पर ही कई जम्मू-कश्मीर के लोग काम करते हैं. ऐसे में लोकल इंटेलिजेंस और Police भी सतर्क हो गई है.
–
पीआईएम/एएस
You may also like

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा, ऐसा कौन सा पेड़ है जो पास जाने पर इंसान को पकड लेता है ? जाने जवाब﹒

नींद मेंˈ गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे﹒

ना डॉक्टरˈ ना खर्चा… बस ये देसी पेस्ट बना लें और देखें कैसे पीले दांतों की जगह दिखेगी सफेद चमक﹒

कब्ज से राहत पाने के लिए स्वामी रामदेव के 5 प्रभावी उपाय

घर में घुसकर मां-बेटियाें से छेड़छाड़ और मारपीट में दस लाेगाें पर रिपोर्ट दर्ज




