Patna, 9 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और Political दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. राजनेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच Union Minister जीतनराम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर हमला बोला है.
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और Union Minister जीतनराम मांझी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि लालू परिवार के सत्ता के प्रति बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव अगली प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा करते हुए कहेंगे कि यदि बिहार में राजद Government बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को चांद और मंगल ग्रह पर चार कठ्ठे का एक-एक फार्म हाउस दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बेटा ललटेनवा, “गदहा चाहे कितनी कोशिश कर ले ओकर सिर पर सिंग नहीं निकल सकता.” बूझे…
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने Thursday को ‘हर घर में एक Governmentी नौकरी’ देने का वादा किया.
तेजस्वी यादव ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी Government बनने के 20 दिनों के अंदर एक ऐसा अधिनियम बनाया जाएगा, जिसके तहत बिहार के हर परिवार में कम से कम एक Governmentी नौकरी सुनिश्चित की जाएगी.
उन्होंने कहा, “बिहार में ऐसा कोई परिवार नहीं होगा, जिसके पास Governmentी नौकरी न हो. यह हमारा संकल्प है और हम इसे पूरा करेंगे. इसके लिए किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है. हमने पिछले 17 महीनों में पांच लाख नौकरियां दी हैं और लगभग 3.5 लाख नौकरियों को प्रक्रियाधीन किया है.”
उन्होंने आगे कहा कि जब हर घर में Governmentी नौकरी होगी, तब बिहार की जनता पूरी ताकत से उनकी Government के साथ काम करेगी और राज्य की विकास यात्रा में तेजी आएगी.
–
डीकेपी/
You may also like
मप्रः राज्यपाल पटेल आज से चित्रकूट और मैहर के दो दिवसीय प्रवास पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने करवा चौथ पर्व पर सौभाग्यवती माताओं- बहनों को दी शुभकामनाएं
आईपीएस आत्महत्या मामले को लेकर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, कहा- वंचित वर्ग के खिलाफ अन्याय अपनी चरम सीमा पर है
क्या बच्चे का पहला दाँत निकलते ही उसे ब्रश करना सही है? जानिए
Karwa Chauth 2025 : सुबह से लेकर व्रत तारण तक महिलाओं को क्या-क्या करना चाहिए ? वीडियो में जाने व्रत के सभी नियम-सावधानियां