Mumbai , 3 अक्टूबर . Bollywood एक्ट्रेस सोहा अली खान का सफर दूसरे कलाकारों की तुलना में थोड़ा अलग और दिलचस्प रहा है. फिल्मों में आने से पहले उनका जीवन बिलकुल सामान्य था. उन्होंने कॉर्पोरेट में भी काम किया और उस समय उनकी सैलरी लगभग दो लाख रुपये सालाना थी. Mumbai जैसे शहर में खुद के पैरों पर खड़े होने की जद्दोजहद और फिल्मों की दुनिया में कदम रखने के फैसले ने सोहा की जिंदगी को एक नया मोड़ दिया. आज वह एक सफल Actress, लेखक और पॉडकास्टर हैं.
सोहा अली खान का जन्म 4 अक्टूबर 1978 को New Delhi में हुआ था. वे भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी और Bollywood की मशहूर Actress शर्मिला टैगोर की बेटी हैं. इस परिवार की विरासत बहुत बड़ी है क्योंकि उनके पिता और दादा दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. वहीं उनकी मां Bollywood की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. ऐसे में सोहा को बचपन से ही कला और खेल दोनों का माहौल मिला. उनके बड़े भाई सैफ अली खान भी Bollywood के जाने-माने Actor हैं, और उनकी भाभी करीना कपूर खान भी फिल्मी दुनिया की स्टार हैं.
फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद भी सोहा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से नहीं की. उन्होंने अपनी पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की और इसके बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ‘अंतरराष्ट्रीय संबंधों’ में मास्टर डिग्री हासिल की. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने Mumbai में एक कॉर्पोरेट जॉब की. इस नौकरी में उनकी सैलरी सालाना लगभग दो लाख रुपये थी. उस समय उन्होंने Mumbai के एक रूम का किराया भी खुद दिया, जो महीने का 17,000 रुपये था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त उनके लिए कॉर्पोरेट जॉब में पैसे कमाना ठीक था, लेकिन उन्हें फिल्मों का आकर्षण काफी ज्यादा था.
इसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया और साल 2004 में Bollywood में शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से डेब्यू किया. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन सोहा ने हार नहीं मानी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘रंग दे बसंती’, ‘आहिस्ता आहिस्ता’, ‘खोया खोया चांद’, ‘Mumbai मेरी जान’, ‘दिल कबड्डी’, ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’, और ‘घायल वन्स अगेन’ समेत कई फिल्में शामिल हैं.
‘रंग दे बसंती’ में सोहा के अभिनय की खास तारीफ हुई और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक Actress के लिए कई पुरस्कारों में नामांकन भी मिला. हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली, लेकिन वह हर बार अपने काम में सुधार करती गईं और दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई.
सोहा केवल अभिनय तक ही सीमित नहीं रहीं. उन्होंने 2017 में अपनी आत्मकथा ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरैटली फेमस’ लिखी, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के अनुभव और फिल्मी दुनिया की चुनौतियों को खुलकर साझा किया. इस किताब को खूब पसंद किया गया और इसे क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड भी मिला. इसके अलावा, सोहा ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ शुरू किया, जिसमें वह महिलाओं से जुड़ी उन मुश्किलों और मुद्दों पर चर्चा करती हैं जिन पर आमतौर पर बात नहीं होती.
उनके निजी जीवन की बात करें तो सोहा ने Actor कुणाल खेमू से 2015 में शादी की और उनकी एक बेटी, इनाया नौमी खेमू, भी है. वे अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं और social media पर अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
–
पीके/एएस
You may also like
मजेदार वीडियो: पूल में दोस्तों के बीच हुआ ब्रेकअप का अनोखा किस्सा
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
शादी का झांसा देकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला जिम ट्रेनर गिरफ्तार
भारत के निषाद ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता