Next Story
Newszop

मॉर्निंग रूटीन में छिपा निकिता दत्ता का ब्यूटी फॉर्मूला, इंस्टाग्राम पर किया खुलासा

Send Push

मुंबई, 9 मई . अभिनेत्री निकिता दत्ता ने हाल ही में अपनी अनोखी और ताजगी भरी मॉर्निंग रूटीन का खुलासा किया. उनकी रूटीन में दो खास चीजें ‘फेस आइसिंग’ और ‘बैक हेयर फ्लिपिंग’ शामिल है. उन्होंने बताया कि वह दिन की शुरुआत ‘फेस आइसिंग’ से करती हैं, इसमें वह बर्फ से चेहरे की मसाज करती हैं, ताकि स्किन तरोताजा और ग्लोइंग लगे. इसके बाद वह ‘बैक हेयर फ्लिपिंग’ करती हैं. यह रूटीन उन्हें पॉजिटिव बनाए रखता है.

निकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो की शुरुआत में वह ‘फेस आइसिंग’ करती नजर आ रही हैं. इसके बाद वह अपने बालों की हेयरस्टाइलिंग करवाती दिख रही हैं, जो उनके ‘बैक हेयर फ्लिपिंग’ का हिस्सा है.

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “कभी-कभी ‘फेस आइसिंग’ और ‘बैक हेयर फ्लिपिंग’ आपके दिन को बेहतर बना सकते हैं.”

निकिता इंडस्ट्री की टैलेंटेड अदाकारा के तौर पर पहचानी जाती हैं. वो काफी ब्रेनी हैं. शरीर के साथ-साथ उनका दिमाग भी काफी फिट है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वह एक्ट्रेस बनने से पहले यूपीएससी की परीक्षा देकर सिविल सर्विस में जाना चाहती थीं. उन्होंने बताया कि उनका पालन-पोषण ऐसे माहौल में हुआ जहां नियम और जिम्मेदारियां सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. इसी परवरिश ने अनुशासन और मेहनत करना सिखाया. उन्होंने साथ ही खुलासा किया कि वह एक्ट्रेस बनने से पहले यूपीएससी की परीक्षा देकर सिविल सर्विस में जाना चाहती थीं.

उन्होंने कहा, ”मैं एक आर्मी फैमिली से आती हूं. मेरे आसपास लगभग सभी ने किसी न किसी रूप में सेना में सेवा दी है. ऐसे अनुशासित माहौल में पली-बढ़ी होने के कारण, मैं भी एक ऐसा करियर चाहती थी जिसमें स्पष्टता और स्थिरता हो. एक समय ऐसा भी था जब मैं यूपीएससी की परीक्षा देकर सिविल सर्विस में जाना चाहती थी. लेकिन अब जब मैंने एक्टिंग को अपना पेशा चुना है, तो यह बदलाव मेरे लिए बहुत बड़ा लगता है.”

एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो निकिता दत्ता ने 2014 में रोमांटिक ड्रामा ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. वह ‘गोल्ड’, ‘कबीर सिंह’, ‘द बिग बुल’ और ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में, वह हीस्ट एक्शन थ्रिलर ‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ में नजर आईं.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now