Patna, 12 नवंबर . बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरण में हुए मतदान के बाद आए मैटराइज एग्जिट पोल पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि एनडीए जश्न मनाने में नहीं, काम करने में विश्वास रखता है.
मंत्री संतोष सुमन ने से बातचीत में कहा कि जनता ही असली मालिक है. हम जश्न मनाने में नहीं, काम करने में विश्वास रखते हैं. अगर जनता का फैसला हमारे पक्ष में आता है, तो हम तुरंत काम और मेहनत शुरू कर देंगे.
उन्होंने दावा किया है कि जमीनी स्तर पर, पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में एक मजबूत लहर थी. ऐसा लग रहा है कि हम 2010 के रिकॉर्ड को पार कर सकते हैं. हालांकि, यह जश्न का समय नहीं है. एनडीए काम करने में विश्वास रखता है और जिस दिन हमें जनता का जनादेश मिलेगा, हम अपना काम शुरू कर देंगे.
मंत्री ने विश्वास जताया है कि बिहार में एनडीए Government वापसी करेगी.
कांग्रेस से शकील अहमद के इस्तीफे पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की वर्तमान स्थिति बहुत खराब है. उनके नेताओं का व्यवहार उनकी गंभीरता की कमी को दर्शाता है, वे बिना किसी जिम्मेदारी के बोलते हैं, शकील अहमद जैसे कोई भी गंभीर व्यक्ति, जो पूर्व Union Minister थे, इसे स्वीकार नहीं करेंगे. आने वाले समय में कई वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ देंगे और पीछे केवल अनुभवहीन लोग ही रह जाएंगे.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पतन की ओर बढ़ रही है, और उन्हें यह बात समझ में नहीं आ रही है.
दिल्ली ब्लास्ट पर उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं को बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए. India Government ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया है. टीमों ने जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. घटना के पीछे बाहरी ताकत ही क्यों न हो, सख्ती से जांच एजेंसी पेश आएगी.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

Fronx और Punch को पछाड़ मार्केट की किंग बनी ये SUV, बिक्री में 50% की ग्रोथ

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, सुख-शांति की कामना की

Jharkhand Foundation Day: पहले CM बाबूलाल के संघर्ष और कुर्बानी की दास्तान, अपनों ने दिया धोखा; नक्सली हमले में खोया बेटा

Leopard State MP में तेंदुओं की जान पर संकट, सागर में NH पर रफ्तार के कहर तो जबलपुर में आपसी संघर्ष में गई जान

'रेजिडेंट' गहरी, गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय




