नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2025 — स्मॉलकैप कंपनी राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को चौंका दिया है। कंपनी के स्टॉक्स में पिछले पांच दिनों में 45% से अधिक की तेजी देखी गई है। बुधवार को कंपनी के शेयर 19% की छलांग लगाकर ₹462 पर पहुंच गए। इससे पहले मंगलवार को भी कंपनी ने 20% के अपर सर्किट के साथ तेज़ी दिखाई थी। इस मजबूत प्रदर्शन के पीछे कंपनी का दमदार तिमाही परिणाम और मुनाफे में 63% की बढ़ोतरी प्रमुख कारण हैं।
तिमाही नतीजों में 63% की छलांगराजरतन ग्लोबल वायर का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर 2024 तिमाही की तुलना में मार्च 2025 तिमाही में 63.27% बढ़कर ₹15.20 करोड़ पहुंच गया है। कंपनी का कुल राजस्व 15.14% बढ़कर ₹251.42 करोड़ रहा। हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 24.94% घटा है। फिर भी, कंपनी की कुल आय में 4.74% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹2 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जिससे निवेशकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
राजरतन ग्लोबल वायर के शेयरों ने पिछले पांच वर्षों में 900% से अधिक का रिटर्न दिया है। 24 अप्रैल 2020 को शेयर ₹43.62 पर थे और अब यह ₹462 तक पहुंच गए हैं। चार साल में कंपनी के शेयर 170% से अधिक चढ़े हैं। हालांकि, बीते एक साल में स्टॉक में 28% की गिरावट आई है, और पिछले छह महीनों में यह लगभग 18% तक फिसला है।
कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹668 है, जबकि न्यूनतम ₹250 रहा है।
The post first appeared on .
You may also like
51,530% बढ़ गया इस कंपनी का प्रॉफिट, हर शेयर पर मिलेगा ₹60 का डिविडेंड, 6% उछला शेयर
एलएसजी में हुई बीती बातों को भुलाकर नए सीजन में बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं राहुल : पुजारा
पहलगाम आतंकी हमला : प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर दौरा किया रद्द
माचिस को लेकर विवाद में मार डाला? बुलंदशहर में माता रानी के जागरण से लौट रहे अनुज के साथ रास्ते में क्या हुआ?
क्या पहलगाम आतंकी हमले के पीछे है पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की साजिश?