Mumbai , 20 सितंबर . Bollywood की शानदार फिल्मों में से एक ‘द लंचबॉक्स’ ने Saturday को अपनी रिलीज के 12 साल पूरे कर लिए. इस मौके पर Actress निमरत कौर ने social media पर एक पोस्ट के जरिए पुरानी यादों को ताजा किया है.
फिल्म की मुख्य Actress निमरत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने पुरानी यादों को तरोताजा करते हुए फिल्म के चुनिंदा क्लिप्स और तस्वीरें साझा कीं, जिसने इला (निमरत का किरदार) और साजन (इरफान का किरदार) की उस अनकही प्रेम कहानी को फिर से जीवंत कर दिया.
पोस्ट कर Actress ने कैप्शन में लिखा, “12 साल पहले, इला का लंचबॉक्स सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि मेरा दिल भी आप सब तक ले गया था. साजन और इला की प्रेम कहानी भले ही एक रहस्य बनी रही, लेकिन हमारी कहानी अब भी चल रही है. जैसे हर स्वादिष्ट चीज को पकने में समय लगता है, वैसे ही हमारी इस छोटी सी, लेकिन दिल से बनी फिल्म को समय के साथ और भी पसंद किया गया. आप सबका धन्यवाद, और इस खूबसूरत सफर के लिए सबका शुक्रिया.”
फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ रितेश बत्रा द्वारा निर्देशित 2013 की एक भारतीय ड्रामा फिल्म है, जिसमें इरफान खान, निम्रत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
‘द लंचबॉक्स’ हमें सिखाती है कि प्यार का एहसास सिर्फ एक-दूसरे से मिलने या बात करने से नहीं होता. साजन और इला ने बिना मिले और बिना फोन पर बात किए ही एक गहरा रिश्ता बना लिया.
एक-दूसरे को लिखे गए नोट्स और लंच बॉक्स के आदान-प्रदान से उनके बीच एक खास जुड़ाव पनपा. इस अनोखे रिश्ते में, उन्होंने एक-दूसरे की भावनाओं को समझा और महसूस किया. उनके लिए यह मोहब्बत आंखों से देखने के बजाय दिल से महसूस करने वाली थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, निमरत कौर पिछली बार ‘स्काई फोर्स’ में नजर आई थीं. फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वह वेब सीरीज ‘कुल: द लीगेसी ऑफ द रायसिंघ्स’ में भी नजर आईं, जिसका निर्देशन साहिर रजा ने किया.
–
एनएस/एएस
You may also like
न्यायमूर्ति बजनथ्री नियुक्त किये गये पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
मध्य प्रदेश: बीईओ ऑफिस से 20 करोड़ की हेराफेरी मामले में ईडी की कार्रवाई, जब्त कीं 14 अचल संपत्तियां
लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज, 1 अक्टूबर को सुनवाई
बिहार : दरभंगा में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, 4-4 रुपए की अनुग्रह राशि का ऐलान
मौत के बाद पत्नी साथ` रहे, इसलिए पति ने बनवा दिया उसका मंदिर, रोज पहनाता है साड़ी, खिलाता है खाना