पटना, 5 नवंबर . नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. बिहार की राजधानी पटना में छठ पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. छठ पर्व से जुड़े सामान की बाजारों में जमकर खरीदारी की जा रही है.
पटना के बाजारों में बिकने वाला छठ पूजा का सामान अब मॉल में भी बिक रहा है. राजधानी के मॉलों में छठ पूजा को लेकर विशेष काउंटर बनाया गया है. यहां लोक आस्था के पर्व में इस्तेमाल होने वाला सभी समान उपलब्ध है. इन सामानों की कीमतों का भी ख्याल रखा गया है.
मैनेजर चंदन कुमार ने बताया कि हम लोग शुरू से ही सभी त्योहारों को मिल-जुलकर मनाते हैं और इसी के मद्देनजर विशेष इंतजाम भी करते हैं. इस बार हमने अपने मॉल में छठ को लेकर स्पेशल काउंटर बनाया है, जिसमें साफ-सफाई और शुद्धता का ख्याल रखा गया है. हमारी पूरी कोशिश है कि ग्राहकों को सस्ते दाम पर सामान उपलब्ध कराया जा सके.
उन्होंने आगे कहा, “छठ पर्व के महत्व को देखते हुए मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं और इस दौरान यहां साफ-सफाई और शुद्धता पर जोर दिया गया है. ग्राहकों की तरफ से अभी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.”
मॉल में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक सुरेंद्र नाथ राय ने बताया कि मॉल में सभी समान एक जगह मिल जाने से काफी सहूलियत होती है. खरीदारी के लिए भागना नहीं पड़ता है और सही दाम पर यहां पूरा सामान आसानी से मिल जाता है. हमने इस बार छठ पूजा की पूरी तैयारी कर ली है.
ग्राहक दीपू कुमार ने कहा कि छठ पूजा का सारा सामान मॉल में ही मिल पा रहा है. यह एक अच्छा कदम है कि अब छठ पर्व लोकल से ग्लोबल हो गया है.
–
एफएम/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
बिजनेस की पढ़ाई के लिए पूरी दुनिया की नंबर-1 च्वाइस बना अमेरिका, रिपोर्ट में खुलासा
Chhath: राजधानी पटना में छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल और पूजन सामग्री का वितरण
त्वरित टिप्पणीः यूपी मदरसा एक्ट को 'सुप्रीम' मान्यता
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से प्रोफेशनल डिग्री पा सकते हैं छात्र
MahaKumbh: रेलवे स्टेशन पर लगेंगे 650 सीसीटीवी और 100 FR कैमरे, AI की मदद से रखी जाएगी संदिग्धों पर नजर