दुमका, 17 अप्रैल . झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत मसलिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक 14 वर्षीय स्कूली छात्रा का शव अर्धनग्न अवस्था में एक गड्ढे से बरामद किया गया है. उसके अंतःवस्त्र उसके शव के पास पड़े थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है.
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है और कई साक्ष्य-सैंपल बरामद किए हैं.
कुछ लोगों ने गुरुवार को एक लड़की का शव गड्ढे में पड़ा देखा. खबर तेजी से पूरे इलाके में फैली और देखते-देखते वहां सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. बाद में छात्रा की शिनाख्त स्थानीय स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं की छात्रा के रूप में हुई.
सूचना पाकर मसलिया थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया. बाद में दुमका एसडीपीओ विजय कुमार महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे.
छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह बुधवार की शाम पढ़ाई संबंधी कुछ काम की बात कहकर घर से निकली थी. काफी देर के बाद भी वह घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू हुई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिस स्थान से छात्रा का शव मिला है, वह उसके घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है. यह सुनसान इलाका है.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेजा है. छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि पुलिस की टीम संजीदगी के साथ जांच में जुटी है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने भी घटनास्थल की जांच की है.
–
एसएनसी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
अलीगढ़ के बहुचर्चित सास-दामाद केस में नया मोड़, पुलिस ने दोनों को छोड़ा, साथ रहने का लिया फैसला
job news 2025: बीओबी में निकली हैं कई पदों पर भर्ती, इस जॉब के लिए मिलेगी आपको लाखों में सैलेरी
₹50 में मिलेगी मजबूत पहचान! जानिए PVC Aadhaar Card कैसे मंगवाएं घर बैठे
Jio के धमाकेदार प्लान: सिर्फ ₹100 में फ्री OTT सब्सक्रिप्शन और एक्स्ट्रा डेटा, जानिए डिटेल्स
Bareilly Murder Case: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, आत्महत्या दिखाने की कोशिश