Bhopal , 7 अगस्त . मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने से बात करते हुए कहा कि कुबेरेश्वर हादसे पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए, कार्रवाई किस पर की जाए, यह तो सरकार को तय करना है. दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि लगातार गलतियां हो रही है और सरकार सोई हुई है. सवाल उठता है कि इस हादसे के लिए संचालन समिति जिम्मेदार नहीं है, अगर सरकार इन्हें जवाबदार मानती है तो जिला प्रशासन के माध्यम से तत्काल कार्रवाई हो.
उन्होंने देश के कई हिस्सों में पूर्व में हुए हादसों का जिक्र करते हुए कहा कि कानून से बढ़कर कोई नहीं होता है. चाहे कोई भी नेता हो या संत हो. जब अल्लू अर्जुन, विराट कोहली पर कार्रवाई हो सकती है तो अगर वहां संचालन समिति कोई गड़बड़ी करती है तो सरकार को एक्शन लेना चाहिए.
भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने सीहोर हादसे को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा पर हमला बोला है. इस पर नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि कोई भी आयोजन हो, होना चाहिए, लेकिन किसी आयोजन से किसी परिवार के मुखिया की जान जाती है तो संवेदनशील मुद्दा है. इस पर पंडित मिश्रा को स्वयं विचार करना चाहिए.
बता दें कि राजधानी Bhopal से लगभग 25 किलोमीटर दूर कुबेरेश्वर धाम स्थित है. यहां हुए हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई. पहले दिन Tuesday को रुद्राक्ष वितरण के दौरान धक्का-मुक्की और उसके बाद मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की जान चली गई थी. उसके बाद Wednesday को तीन अन्य श्रद्धालुओं की मौत हुई.
–
एसएनपी/एबीएम
The post कुबेरेश्वर हादसे के जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो : उमंग सिंघार appeared first on indias news.
You may also like
ध्रुव जुरेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कुलदीप यादव, दीपक चाहर और रजत पाटीदार भी खेलेंगे अब इनकी कप्तानी में
कैडेटों ने पूरी की नैनी झील में 123 किमी की यात्रा
गुजरात हाई कोर्ट से आसाराम को मिली राहत, इलाज के लिए अंतरिम जमानत 21 अगस्त तक बढ़ी
हॉलीवुड अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने दी ट्रंप को भारत से रिश्ते सुधारने की सलाह
गुजरात की आँगनबाड़ी बहनों ने सरहद के जवानों की रक्षा के लिए भेजीं 3.5 लाख से अधिक राखियाँ, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज