पुरी, 11 अप्रैल . अपने दिवंगत पिता देवेंद्र प्रधान की अस्थियों का विसर्जन कर लौटे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार को अपने भाई सौमेंद्र प्रधान के साथ ओडिशा के पुरी पहुंचे. दोनों भाइयों ने अपनी पत्नियों के साथ स्वोस्ती होटल के पास अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देते हुए फल चढ़ाए और समुद्र से पवित्र जल छिड़का.
अनुष्ठान के बाद धर्मेंद्र प्रधान जगन्नाथ मंदिर गए, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ के साथ चतुर्धा मूर्ति के देवताओं के दर्शन किए. उन्होंने पवित्र अनुष्ठान के तहत ब्राह्मण भोजन (पुजारियों के लिए भोज) का भी आयोजन किया. मंदिर के सिंहद्वार पर उनका भव्य स्वागत किया गया.
जानकारी के अनुसार, अपने करीब डेढ़ घंटे के दौरे के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने मंदिर के भीतरी परिसर का दौरा किया, जिसमें विमला और लक्ष्मी मंदिर भी शामिल थे. मंदिर से बाहर निकलने पर उन्होंने भक्ति के प्रतीक के रूप में अरुण स्तंभ के पास साष्टांग प्रणाम किया.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “जय जगन्नाथ, मुझे ओड़िया नववर्ष से ठीक पहले मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं.”
उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार (10 अप्रैल) को अपने पिता देवेंद्र प्रधान की अस्थियों को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम – गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम – पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विसर्जित किया था. इस मौके पर कई भाजपा नेता भी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने देवेंद्र प्रधान (83) का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके थे. इसके अलावा वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देवेंद्र प्रधान राजनीति में आने से पहले सरकारी डॉक्टर थे.
–
एफजेड/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
काजोल पैप्स पर भड़कीं! अनन्या पांडे संग बातचीत रोककर चिल्लाईं, चुप मारकर खड़ी हो गईं 'केसरी चैप्टर 2' एक्ट्रेस
लड़कियां भाव नहीं दे रहीं तो लड़के जान लें ये ट्रिक, चेहरा देख पहली नजर में ही दे बैठेंगी दिल
Google Expands Gemini Live Camera and Screen Sharing to All Android Users
राजस्थान में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात पर विवाद, पंचायत ने किया फैसला
खर्च करने वाले या बचत करने वाले: कौन है ज्यादा खुश?