बरेली, 6 अप्रैल . बरेली में तीन वाहन चोरों को पुलिस ने पकड़ा है, एक को मुठभेड़ में गोली भी लगी है. इनके पास से पुलिस को दस गाड़ियां मिली हैं. एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि चोरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था. हमारे जिले की एसओजी की टीम और थाना कोतवाली की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन करके तीन चोरों को पकड़ा है. इनमें से एक के पैर में गोली लगी है.
उन्होंने बताया कि घायल का नाम तस्लीम उर्फ मुन्ना है, जो बरादरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरे का नाम इमरान है, इस पर दस मुकदमे हैं. इनका एक साथी तौकीब है, इस पर आठ मुकदमे हैं. इनके पास से दस वाहन बरामद हुए हैं, जिनमें से नौ मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा है. एक इंजन बरामद हुआ है. एक डाई बरामद हुई है, जिससे यह चेसिस नंबर बदलते हैं. नंबर प्लेट और तमंचा भी बरामद हुआ है. इन तीनों को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने टीम के लिए 12 हजार का पुरस्कार घोषित किया है. इन वाहन चोरों की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी. कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात इंस्पेक्टर को मुखबिर से सूचना मिली कि इस्लामिया ग्राउंड के खंडहरनुमा भवन में कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिलों के रजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर में छेड़छाड़ कर रहे हैं.
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब उन्हें घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की, तो एक आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो बारादरी के रबड़ी टोला निवासी तस्लीम उर्फ मुन्ना के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज करवाया गया है. पुलिस इनकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी. शनिवार को मौका मिलते ही इन्हें धर दबोचा गया. इसके पीछे और कौन-कौन शामिल है, इसका खुलासा भी पूछताछ के दौरान होगा.
–
विकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
ऑपरेशन आक्रमण: गुरुग्राम में 71 एफआईआर दर्ज, 118 गिरफ्तार
विश्व स्वास्थ्य दिवस : केंद्र ने बताई सरकारी योजनाओं की उपलब्धियां
राम नवमी के मौके पर मृणाल ठाकुर की भक्ति की झलक, राम लीला का लिया आनंद
नागा साधु का 'अंतिम संस्कार' कैसे होता है , जानें यहाँ ⁃⁃
इराक के पहाड़ों पर मिले भगवान राम के निशान, ये तस्वीरें हैं सबूत ⁃⁃