Mumbai , 6 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress नीलम गिरी का नया गाना ‘कमर तोड़के नाचब’ हाल ही में रिलीज हुआ. मेकर्स ने Monday को गाने का बीटीएस वीडियो social media पर पोस्ट किया.
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर गाने के बीटीएस वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा, “कमर तोड़के नाचब. शूटिंग बीटीएस. यूट्यूब पर गाना पूरा देख सकते हैं.”
निरहुआ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इस गाने को प्रवेश लाल यादव और शिल्पा राव ने अपनी मधुर स्वरों से सजाया है. गाने के बोल मुकेश मिश्रा के हैं, जो ग्रामीण जीवन की चुलबुली छवियों को बखूबी उकेरते हैं. वहीं, संगीत का जिम्मा भी प्रवेश लाल यादव ने संभाला है. कोरियोग्राफी सन्नी सोनकर ने की है.
यह गाना आधुनिक बीट्स के साथ मिश्रित है, जो दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर रहा है. गाने में नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव के ठुमकों ने कई हजार व्यूज हासिल कर लिए हैं.
वीडियो में प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की जोड़ी कमाल की लग रही है. प्रवेश का देसी अंदाज और नीलम की ग्रेसफुल मूव्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. गाने के बैकग्राउंड में रंग-बिरंगे परिधानों और ग्रामीण परिवेश की सेटिंग ने इसे और जीवंत बना दिया.
फिल्मों में आने से पहले Actress टिकटॉक पर वीडियोज बनाती थी. उनकी प्रतिभा पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने ध्यान दिया. इसके बाद उन्होंने Actress को ‘धनिया हमार’ म्यूजिक वीडियो में मौका दिया.
इसके बाद उन्होंने 2021 में ‘बाबुल’ के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत की और जल्द ही भोजपुरी सिनेमा में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं.
नीलम को भोजपुरी सिनेमा की ‘धक धक गर्ल’ कहा जाता है. फिल्मों की बात करें तो वो ‘इज्जत घर’, ‘यूपी-61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’, ‘टुन टुन’, ‘कलाकंद’, और ‘जस्ट मैरिड’ में काम कर चुकी हैं.
इसके अलावा, वो ‘निमिया पर आसन’, ‘मच्छारी के कंट के नथुनिया’, और ‘कुंवारे रहब’ जैसे म्यूजिक वीडियोज में फीचर हो चुकी हैं. नीलम गिरी कई स्टेज और लाइव इवेंट्स में परफॉर्म कर चुकी हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
मध्य प्रदेश: एनएचआरसी ने करंट लगने से दो बच्चों की कथित मौत का लिया स्वतः संज्ञान
'बिग बॉस' हाउस से बाहर आते ही एक साल में बदल गई जिंदगी : शिल्पा शिरोडकर
अंजीर का पानी पीने से मिलेंगे 5 चौंकाने वाले स्वास्थ्य फायदे
उत्तराखंड: राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को दी मंजूरी, मदरसों के लिए अनिवार्य होगी बोर्ड से संबद्धता
मध्य प्रदेश-राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत का ममाला: एनएचआरसी ने दिए जांच के आदेश