लातूर, 18 अक्टूबर . Maharashtra के लातूर जिले के औसा शहर में दीपावली की सजावट के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. औसा में एक क्लॉथ सेंटर की तीसरी मंजिल पर दीपावली की लाइटिंग लगाने के दौरान अचानक दो मजदूर नीचे गिर गए, जिससे वे घायल हो गए.
हादसे की पूरी घटना पास लगे cctv कैमरे में कैद हो गई है. गनीमत रही कि दोनों मजदूरों की जान बच गई. हादसे के तुरंत बाद, दोनों को आनन-फानन में लातूर के सहयाद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
दुकान के मालिक उमेश ढगे ने बताया है कि दोनों मजदूर फिलहाल सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है. दीपावली के लिए हर साल की तरह इस साल भी सजावट के लिए उन्ही मजदूरों को ठेका दिया गया था. इस साल भी वे काम करने आए थे. पता नहीं कैसे लाइट लगाते समय फिसलकर गिर गए. मजदूरों ने सुरक्षा नियमों का भी पालन नहीं किया था.
उन्होंने बताया कि डॉक्टर उनको एक-दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज कर देंगे. यह हादसा Friday शाम को करीब साढ़े सात बजे हुआ. हादसे के तुरंत बाद आस-पास के दुकानदार आ गए थे और सबकी मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ये घर में लाइटिंग लगा रहे थे, उसी दौरान फिसल कर गिर गए. मजदूरों को गिरता देख आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई. हादसे में एक मजदूर को ज्यादा चोट आई है, जबकि दूसरे को हल्की चोट लगी है.
उन्होंने कहा कि काम करते समय मजदूर और दुकान मालिक को भी सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए था, दोनों लोगों ने इसको ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह स से हादसा हुआ है. यह हादसा लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी है कि सुरक्षा के मानकों का पालन करना और सावधानी बरतना कितना जरूरी है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
पाकिस्तान की बेशर्मी तो देखिए... जिस ट्राई सीरीज से अफगानिस्तान ने वापस लिया नाम वो नहीं होगी रद्द, दुनियाभर में हुई थू-थू
सुहागरात पर मनीषा निकली मनीष, पति शादी के दो साल` थाने पहुंच बोला- मेरी बीवी किन्नर..
कल का मौसम 19 अक्टूबर 2025: छोटी दिवाली पर दिल्ली में धुंध देगी दस्तक... पढ़ें यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत पूरे देश का वेदर अपडेट
IND vs AUS: सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट ओर रोहित के बीच होगी जंग
दिवाली पर पटाखों से ज़्यादा गरजेंगे बादल, छत्तीसगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट, फीका पड़ेगा त्योहार?