Top News
Next Story
Newszop

भाजपा कार्यशाला : संगठन के सभी स्तर पर बनने वाले पदाधिकारी सक्रिय सदस्य ही होंगे

Send Push

लखनऊ, 29 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को सक्रिय सदस्यता एवं संगठन चुनाव को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की. इस मौके पर बताया गया कि संगठन के सभी स्ट्रक्चर पर बनने वाले पदाधिकारी सक्रिय सदस्य ही होंगे.

राष्ट्रीय संगठन चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हम सभी को इस पार्टी का सदस्य होने का गर्व है. देश में 10 करोड़ 50 लाख से अधिक भाजपा के सदस्य बने हैं. हम अंत्योदय के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं. गरीब वंचित वर्ग को लाभ पहुंचाना हमारी विचारधारा है. विपक्ष की विचारधारा में लूट-खसोट, स्वयं का लाभ, तुष्टिकरण, अलगाववाद निहित है.

लक्ष्मण ने कहा कि संगठन पर्व 2024 के तहत हुए सदस्यता अभियान में उत्तर प्रदेश पूरे देश में प्रथम स्थान पर है. सक्रिय सदस्यता अभियान में भी उत्तर प्रदेश बहुत आगे है. चरणबद्ध तरीके से संगठनात्मक चुनाव आगे बढेंगे. निश्चित समय पर संगठन में परिवर्तन की परम्परा है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश ने सदस्यता का जो लक्ष्य लिया था उस लक्ष्य से आगे निकलकर नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रदेश के सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं. अभी सक्रिय सदस्यता अभियान चल रहा है जिसे निश्चित समयावधि में पूरा करना है. भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है. हम संगठन में बदलाव की प्रक्रिया की तरफ बढ़ रहे हैं. भाजपा देश की सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत है. विपक्ष नकारात्मक एजेंडे के सहारे राजनीति कर रहा है. भाजपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो किसी परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने का काम नहीं करती है. संविधान मेें प्रदत्त आरक्षण की व्यवस्था को सबसे पहले लागू करने का काम भाजपा करती है. राष्ट्रवादी विचारधारा और परिवारवादी विचारधारा के बीच लड़ाई है.

प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि सतत चलना, समन्वय बनाकर चलना, संवाद बनाकर चलना और परिवार बनाकर चलना यह भाजपा का संस्कार है और जिसका विश्व में भाजपा के अलावा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार उत्तम प्रशासन, सुशासन एवं विकास के साथ देश की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि संगठन महापर्व में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक हमारी सभी संगठनात्मक इकाइयां सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी हों इसका हमें प्रयास करना होगा.

पाण्डेय ने कहा संगठन के यह चुनाव हमारी पार्टी की ताकत को कईं गुना बढ़ायेंगे. समाज की सभी वर्गों की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए हमें अपने संगठन के चुनाव समन्वय और संवाद के साथ सम्पन्न कराने हैं.

राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन चुनाव में प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक क्षेत्र की भागीदारी को पूर्ण करते हुए हमें अपना संगठनात्मक ढांचा तैयार करना है. अब जो संगठनात्मक ढांचा तैयार होगा. उसी के बल पर हम 2027 में 2017 को दोहरायेंगे. केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल है जिसमें कोई भी कार्यकर्ता अपनी क्षमताओं तथा परिश्रम के आधार पर किसी भी दायित्व तक पहुंच सकता है.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में एकमात्र राजनीतिक दल है जो संविधान के अनुरूप अपनी संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करता है. देश में कई दल किसी परिवार विशेष की आर्थिक और राजनीतिक उन्नति के लिए काम कर रहे हैं जबकि भाजपा देश और देशवासियों की खुशहाली के लिए काम कर रही है.

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान की ऐतिहासिक सफलता के लिए सभी को बधाई. प्राथमिक सदस्यता अभियान आगामी 20 नवम्बर तक चलेगा. हम संगठन की सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी संरचना के द्वारा संगठन नई संरचना तैयार करने के लिए बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सक्रिय सदस्यता अभियान चल रहा है. प्रदेश में दो लाख से अधिक सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य प्रदेश इकाई ने लिया है. संगठन के सभी स्तर पर बनने वाले पदाधिकारी सक्रिय सदस्य ही होंगे.

उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारियों की बड़ी जिम्मेदारी है. आगामी 5, 6 और 7 नवम्बर को सभी जिलों में संगठन चुनाव कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी.

धर्मपाल सिंह ने कहा कि मंडल संगठन पर्व सहयोगी बूथ समितियों के गठन की प्रक्रिया में सहयोग करेंगे. मंडल संगठन पर्व की कार्यशालाएं भी 15 नवम्बर से पहले सम्पन्न करनी हैं. इसके साथ ही प्रत्येक शक्तिकेन्द्र पर शक्तिकेन्द्र संगठन पर्व सहयोगी भी बनाए जाएंगे. बूथ समितियों के गठन का कार्य सक्रिय सदस्यता के पश्चात प्रारम्भ होगा.

विकेटी/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now