New Delhi, 6 अगस्त . दिल्ली विधानसभा में हाल ही में पेश किए गए स्कूल फीस नियंत्रण से जुड़े भाजपा सरकार के बिल को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा हमला बोला है. नेता विपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया है कि यह बिल निजी स्कूलों की मनमानी को कानूनी संरक्षण देने के लिए लाया गया है, ताकि वे बेहिचक फीस बढ़ा सकें.
आतिशी ने कहा कि अप्रैल महीने में जब निजी स्कूलों की फीस वृद्धि का मुद्दा उठा, तब भाजपा सरकार ने कहा था कि वह इस पर एक नया कानून लाएगी. लेकिन चार महीने बाद जब यह बिल अगस्त में लाया गया, तब तक निजी स्कूल मनचाही फीस वसूल चुके थे. इस दौरान न तो इस बिल को सार्वजनिक किया गया और न ही अभिभावकों या अन्य पक्षों से कोई राय ली गई.
आम आदमी पार्टी की ओर से विधानसभा में कई संशोधन प्रस्ताव रखे गए हैं, जिनमें प्रमुख हैं- निजी स्कूलों के खातों का ऑडिट अनिवार्य किया जाए और उसकी रिपोर्ट अभिभावकों को भेजी जाए. स्कूल कमेटी में अभिभावकों की संख्या 5 से बढ़ाकर 10 की जाए, और उन्हें चुनाव के माध्यम से चुना जाए. यदि 15 अभिभावक शिकायत करें, तो उनकी शिकायत को अनिवार्य रूप से सुना जाए. सेलेक्ट कमेटी के फैसले से असहमति होने पर अभिभावकों को अदालत जाने का अधिकार दिया जाए.
आतिशी ने कहा कि बिल की मौजूदा स्थिति में न तो स्कूलों के खातों के ऑडिट का कोई प्रावधान है और न ही माता-पिता को स्वतंत्र रूप से शिकायत या कानूनी कार्यवाही करने का अधिकार दिया गया है. यह स्पष्ट रूप से निजी स्कूलों के हितों को साधने वाला कानून है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के विधायक राजकुमार भाटिया ने भी सदन में माना कि यह बिल निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की छूट देता है. यह बयान स्वयं साबित करता है कि यह कानून अभिभावकों के खिलाफ और स्कूल मालिकों के पक्ष में है.
आप विधायक संजीव झा ने कहा कि यह बिल अभिभावकों और छात्रों की रक्षा नहीं करेगा, बल्कि निजी स्कूलों को मनमानी करने की खुली छूट देगा. वहीं विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि यह बिल स्कूलों की ग़ैरक़ानूनी लूट को क़ानूनी रूप देने के लिए लाया गया है. आम आदमी पार्टी की मांग है कि यह बिल पास न किया जाए और इसे विधानसभा की सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाए ताकि इस पर विस्तृत चर्चा हो सके और जनता के हित में संशोधन किए जा सकें.
–
पीकेटी/डीएससी
The post निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने वाला है भाजपा सरकार का बिल: आतिशी appeared first on indias news.
You may also like
ना सोनोग्राफी ना टेस्ट, प्राचीन समय में ऐसे पता लगाते थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां
'राहुल गांधी देशद्रोह कर रहे हैं', अमेरिकी टैरिफ पर सियासत के बीच भाजपा सांसद ने कांग्रेस को घेरा
ओडिशा हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर बनीं माधुरी दीक्षित, राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर मिला एक्ट्रेस को तोहफा
मेरठ: पहले फूड विभाग के अधिकारियों ने खाई मिठाई, फिर पैक भी करवाया… लगा रिश्वत का आरोप
Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन, सलमान खान ने किया...