Next Story
Newszop

बिहार: गोपालगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट, लुटेरों ने की फायरिंग

Send Push

गोपालगंज, 6 अगस्त . बिहार में विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को लगातार घेर रही है. इस बीच, लुटेरों ने Wednesday को पुलिस की सक्रियता को चुनौती देते हुए गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया और नकद तथा 10 से 12 लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए.

इस क्रम में लुटेरों ने गोलीबारी भी की. पुलिस के मुताबिक, मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार स्थित राजू सोनी के आभूषण की दुकान में बाइक पर सवार होकर आठ से 10 की संख्या में अपराधी पहुंचे. बताया गया कि दुकान में पहुंचते ही अपराधी लॉकर की चाबी मांगने लगे.

विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और दुकान से 20 से 30 हजार रुपये नकद, साथ ही सोना-चांदी लूटकर फरार हो गए. अनुमान के मुताबिक, करीब 10 से 12 लाख रुपये के आभूषण की लूट की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मांझा थाना पुलिस के साथ-साथ सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार, गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित और सिवान के एसपी मनोज तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच कर रही पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए.

इस बीच, घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिनमें अपराधियों की हरकतें कैद हो गई हैं. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने कहा कि घटना को लेकर दोनों जिलों की पुलिस मिलकर काम कर रही है और अगले 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है. इधर, घटना के बाद स्थानीय व्यवसायी आक्रोशित हैं और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

एमएनपी/डीएससी

The post बिहार: गोपालगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट, लुटेरों ने की फायरिंग appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now