New Delhi, 10 नवंबर . भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी का कहना है कि भारतीय नौसेना युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय, एकजुट और भविष्य के लिए सक्षम बनने के अपने संकल्प को निरंतर सुदृढ़ कर रही है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी वास्तव में एक सागरीय सदी है. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र आज वैश्विक समुद्री शक्ति संतुलन का केंद्र बन चुका है. यह विश्व की शक्ति, समृद्धि और स्थिरता को आकार दे रहा है.
उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में India की इंडो-पैसिफिक महासागर पहल का भी विशेष महत्व है. नौसेना प्रमुख का कहना था कि यह क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और विकास के साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है. नौसेना प्रमुख ने Monday को New Delhi स्थित नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) का दौरा किया. इसी दौरान उन्होंने यह जानकारी दी. यहां उन्होंने 65वें एनडीसी पाठ्यक्रम को नेविगेटिंग दा मेरिटाइम सेंचुरी विषय पर अपनी बात रखी.
उन्होंने इंडो-पैसिफिक की वास्तविकताएं और भारतीय नौसेना के रूपांतरण पर संबोधन दिया. एडमिरल त्रिपाठी ने अपने संबोधन में इस स्वीकृत तथ्य का उल्लेख किया कि 21वीं सदी वास्तव में एक सागरीय सदी है. उन्होंने कहा कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र आज वैश्विक समुद्री शक्ति संतुलन का केंद्र बन चुका है, जो विश्व की शक्ति, समृद्धि और स्थिरता को आकार दे रहा है. इसी संदर्भ में India की इंडो-पैसिफिक महासागर पहल का भी विशेष महत्व है, जो क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और विकास के साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है.
नौसेना प्रमुख ने कहा कि इस तेजी से बदलते समुद्री परिदृश्य में, भारतीय नौसेना, जो India की समुद्री शक्ति का प्रमुख प्रतीक है, एक सतत और सुविचारित रूपांतरण की प्रक्रिया से गुजर रही है. नौसेना प्रमुख के अनुसार यह रूपांतरण पांच स्तंभों पर आधारित है. इनमें युद्धक चपलता, क्षमता विकास, प्रौद्योगिकीय आत्मनिर्भरता, साझेदारी, और पीपल फर्स्ट दृष्टिकोण शामिल हैं.
एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि इन सिद्धांतों के माध्यम से भारतीय नौसेना युद्ध के लिए तत्पर, विश्वसनीय, एकजुट और भविष्य के लिए सक्षम बनने के अपने संकल्प को निरंतर सुदृढ़ कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि India का सागरीय पुनरुत्थान, जो आत्मनिर्भरता और वैश्विक सहयोग पर आधारित है, विश्व के अस्थिर परिवेश में एक स्थिर प्रकाशस्तंभ के रूप में India की भूमिका को दर्शाता है.
–
जीसीबी/डीकेपी
You may also like

Bihar Election Voting Percentage: बिहार की 122 सीटों पर पहले दो घंटों में 14.55% वोटिंग; 1302 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

असीम मुनीर ने जारी किया NOTAM, एयर डिफेंस एक्टिव, हाई अलर्ट पर तीनों सेनाएं... दिल्ली ब्लास्ट के बाद खौफ में पाकिस्तान

राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत ने छोडा पद, अब दिल्ली में संभालेंगे ये बडी जिम्मेदारी

भारत पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ घटाएगा अमेरिका, रूसी तेल में कमी के बाद ट्रंप का बड़ा ऐलान, हिंदुस्तान की जमकर तारीफ की

Red Fort Blast: मौत का असली मोहरा मोहम्मद उमर! कार में सवार था 'डॉक्टर डेथ', पुलवामा में मां और भाई से पूछताछ




