नई दिल्ली, 4 अप्रैल . ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में भारत की तारीफ करते हुए कहा कि क्रिएटिविटी और एआई अपनाने के मामले में भारत दुनिया से आगे निकल रहा है.
उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कंपनी के लेटेस्ट 4ओ इमेज जेनरेशन टूल की मांग तेजी से बढ़ रही है, जो स्टूडियो घिबली-स्टाइल के एनिमेशन बनाता है.
इस फीचर को पिछले सप्ताह चैटजीपीटी के लिए प्रोडक्ट अपडेट के तहत लाया गया है.
ओपनएआई के सीईओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारत में एआई अपनाने को लेकर जो हो रहा है, वह देखना आश्चर्यजनक है.”
उन्होंने कहा, “हमें क्रिएटिविटी का एक्सप्लोजन देखना बेहद पसंद है और भारत दुनिया से आगे निकल रहा है.”
भारत के एआई को लेकर इस उत्साह की तारीफ करने के साथ ही ऑल्टमैन ने खुद का एक क्रिकेट थीम- बेस्ड पोर्ट्रेट इंडियन क्रिकेट प्लेयर के रूप में पेश किया, जिसे एआई ने जनरेट किया था.
इस पोर्ट्रेट के लिए उन्होंने प्रॉम्प्ट भी शेयर किया, पोर्ट्रेट के लिए ऑल्टमैन का प्रॉम्प्ट ‘सैम ऑल्टमैन एज अ क्रिकेट प्लेयर इन एनिमे स्टाइल’ था.
ऑल्टमैन ने घिबली यूजर्स को इस फीचर के दूसरे वर्जन के बारे में भी बताया, जिसके लिए उन्हें लगता है कि लोग तैयार नहीं हैं.
इस बीच, ऑल्टमैन ने बताया कि चैटजीपीटी को लेकर यूजर्स की भारी मांग देखने को मिल रही है, जो कि घिबली-स्टाइल एआई आर्ट ट्रेंड के इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने की वजह से है.
ऑल्टमैन ने बताया कि क्षमता चुनौती की वजह से ओपनएआई की ओर से अपकमिंग रिलीज को लेकर देरी हो रही है.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “हम स्थिति को अपने नियंत्रण में करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ओपनएआई द्वारा अपकमिंग रिलीज को लेकर कुछ देर होगी. कुछ सर्विस स्लो भी होंगी, ऐसा क्षमता चुनौती की वजह से हो रहा है.”
इस बीच, सैम ऑल्टमैन की भारत को लेकर की गई इस पोस्ट को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने ओपनएआई के सीईओ को अमरावती आने का निमंत्रण दिया है. वे चाहते हैं कि ऑल्टमैन राज्य में विजिट करें और एआई-ड्रिवन एडवांसमेंट को लेकर राज्य के अवसरों पर अपना दृष्टिकोण साझा करें.
–
एसकेटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
शोध में चौंकाने वाला खुलासा: अगर सप्ताह में अगर इससे ज्यादा बार बनाते हैं शारीरिक संबंध तो 40 की उम्र ही लगने लगेंगे 70 साल के बुड्ढे ⁃⁃
Cheetah Jwala Hunts Goats with Cubs in Kuno National Park
शादी में बुलेट की मांग दूल्हे को पड़ी भारी, दुल्हन ने दी ऐसी सज़ा जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग ⁃⁃
05 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बदलेगी इन राशियो की किस्मत
मंदिर से सुनाई पड़ी पटाखों की आवाज तो भड़क गए मुसलमान, हिंदुओं को घेरकर पीटा, बोला- रमजान में हिम्मत कैसे हुई? ⁃⁃