नई दिल्ली, 6 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
प्रधानमंत्री ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को श्री राम जन्मोत्सव की शुभकामना देते हुए लिखा- सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे. जय श्रीराम!
इसके साथ ही पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने लिखा- भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर बधाई. इस दिन हम उन सभी को याद करते हैं जिन्होंने पिछले कई दशकों में हमारी पार्टी को मजबूत करने के लिए खुद को समर्पित किया. यह महत्वपूर्ण दिन हमें भारत की प्रगति के लिए काम करने और एक विकसित भारत के सपने को साकार करने की हमारी अद्वितीय प्रतिबद्धता को दोहराता है.
वहीं एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पार्टी की रीढ़, हमारे सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को मेरी शुभकामनाएं, क्योंकि वे सक्रिय रूप से जमीन पर काम करते हैं और हमारे सुशासन के एजेंडे को विस्तार से बताते हैं. मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारे कार्यकर्ता देश के हर हिस्से में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और गरीबों, वंचितों और हाशिए पर पड़े लोगों की सेवा कर रहे हैं. उनकी ऊर्जा और उत्साह वाकई प्रेरणादायी है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने तमिलनाडु दौरे की योजना भी साझा की. उन्होंने लिखा – मुझे रामेश्वरम जाने का बेसब्री से इंतजार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रामनवमी के अवसर पर दोपहर 12 बजे वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल ‘नए पंबन रेल पुल’ का उद्घाटन करेंगे. वह सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.
रामेश्वरम में ही वह तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की अलग-अलग रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
–
केआर/
The post first appeared on .
You may also like
यह वह दवा है जिसे दिन में सिर्फ 4 चम्मच लेने से कैंसर खत्म हो सकता है। जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ताकि किसी की जिंदगी बच सके
शौच के दौरान शरीर का ये खास पॉइंट दबाएं, बाहर निकलकर बोलेंगे – आज सब साफ हो गया
दोनों हथेलियों को मिलाने पर आधा चांद बनना शुभ होता है या अशुभ ? जानिए इसका मतलब
महिला की डकार ने खोला कैंसर का राज, जानें इसके संकेत
चोरी के प्रयास का मिला करारा जवाब, वायरल वीडियो में देखें घटना