पोर्ट ऑफ स्पेन, 4 जुलाई . प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे. उन्होंने यहां त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला पर्साद-बिसेसर से मुलाकात की. वो पल खास रहा जब पीएम कमला ने पीएम मोदी की किताब ‘आंख आ धन्य छे’ में प्रकाशित एक कविता का उल्लेख किया.
कमला ने इस कविता के माध्यम से भारत और कैरेबिया के बीच स्थायी रिश्ते और पीएम मोदी के भारतीय प्रवासियों के साथ गहरे भावनात्मक संबंधों को रेखांकित किया.
‘आंख आ धन्य छे’ में कविता गुजराती भाषा में लिखी है. इसमें लिखा है:
“मेरे मन की गहराइयों में, मैं अतीत में बहुत दूर जाता हूं.
हर पल एक याद बनकर खुलता है, मेरी स्मृतियां आसानी से लौट आती हैं.
हर चेहरा आसानी से पहचाना जाता है, कुछ भी छिपा नहीं रहता, क्योंकि सत्य साफ दिखाई देता है.
हमारे उन साथियों के लिए, जिनके साथ हमने कष्ट सहे.
वे कभी भुलाए नहीं जाते, एक साथ सहे उन कष्टों को अंत में वे ही यात्रा बन जाते हैं.”
अपने संबोधन में उन्होंने मोदी की जमकर प्रशंसा की और उनके दौरे को गहरा सम्मान और साझा इतिहास का क्षण बताया.
उन्होंने कहा, “हमें एक ऐसे व्यक्ति की उपस्थिति का सौभाग्य प्राप्त है जो हमारे लिए बहुत प्रिय है. यह दौरा सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है. मुझे विश्व के सबसे सम्मानित और दूरदर्शी नेताओं में से एक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने का विशेष सौभाग्य प्राप्त है.”
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री, आप एक परिवर्तनकारी शक्ति हैं जिन्होंने भारत के शासन को बेहतर बनाया और अपने देश को एक प्रमुख वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया. आपके दूरदर्शी और भविष्यवादी पहलों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाया, एक अरब से अधिक नागरिकों को सशक्त किया, और सबसे बढ़कर, आपने विश्व भर के भारतीयों के दिलों में गर्व की भावना जगाई.”
उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान मोदी के नेतृत्व और भारत की वैश्विक वैक्सीन मैत्री पहल को भी रेखांकित किया.
यह प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का त्रिनिदाद एंड टोबैगो का पहला दौरा है और 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का इस कैरिबियाई देश का पहला द्विपक्षीय दौरा है. पीएम मोदी की यह यात्रा त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर हो रही है.
–
एफएम/केआर
You may also like
मराठी बनाम हिंदी विवाद पर प्रताप सरनाईक बोले, हम दोनों भाषा का सम्मान करते हैं
2025 एससीओ गैर-सरकारी संगठनों का मित्रता मंच आयोजित
4, 6, 4, 4, 4... Jamie Smith ने एक ही ओवर में उड़ा दी Prasidh Krishna की लाइन-लेंथ और ठोक दिए 23 रन; VIDEO
उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो हमारी प्राथमिकता : आरती
तेरह वर्षों से लटकी है फायर वर्क्स मार्केट की फाइल, पटाखा कारोबार संकट में