तिरुवनंतपुरम, 15 अक्टूबर . केरल के Chief Minister पिनाराई विजयन ने केन्या के पूर्व Prime Minister रैला ओडिंगा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वे केन्या के पूर्व Prime Minister रैला ओडिंगा के निधन से अत्यंत दुःखी हैं, जो आयुर्वेदिक उपचार के लिए केरल में थे.
उन्होंने लिखा कि अफ्रीका में लोकतंत्र और सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान अतुलनीय था. केरल की ओर से, मैं उनके परिवार और केन्या की जनता के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.
80 वर्ष की आयु में, सुबह की सैर के दौरान दिल का दौरा पड़ने से केरल के कूथाट्टुकुलम में उनका निधन हो गया.
इससे पहले Prime Minister Narendra Modi ने ओडिंगा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ओडिंगा को ‘India का प्रिय मित्र’ बताते हुए Gujarat के Chief Minister के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उनसे हुई मुलाकात को याद किया.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे प्रिय मित्र और केन्या के पूर्व Prime Minister, रैला ओडिंगा के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. वे एक प्रखर राजनेता और India के प्रिय मित्र थे. Gujarat के Chief Minister के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान से ही मुझे उन्हें करीब से जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और हमारा जुड़ाव वर्षों तक जारी रहा.”
ओडिंगा छह दिन पहले अपनी बेटी और परिवार के करीबी सदस्यों के साथ कूथाट्टुकुलम पहुंचे थे. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 6.30 बजे टहलते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके पार्थिव शरीर को कूथाट्टुकुलम के देवा मठ अस्पताल में रखा गया है.
केन्याई राजनीति में चार दशकों से भी ज्यादा समय तक एक प्रमुख हस्ती रहे ओडिंगा ने 2008 से 2013 तक देश के Prime Minister के रूप में कार्य किया. ओडिंगा अपने जोशीले भाषणों और जमीनी स्तर पर जुड़ाव के लिए प्रसिद्ध थे. वे आधुनिक केन्याई लोकतंत्र को आकार देने में एक प्रमुख व्यक्ति थे.
उन्होंने 2007-08 के चुनाव-पश्चात हिंसा को समाप्त करने वाले सत्ता-साझाकरण समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक ऐसे राष्ट्रीय नेता के रूप में उभरे जिन्होंने संवाद और सुधार की वकालत की.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
UPPSC PCS Answer Key 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स की आंसर-की कैसे डाउनलोड करें? देख लें सही तरीका
SM Trends: 16 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
अभिषेक शर्मा बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, महिला कैटेगरी में भी भारतीय खिलाड़ी बनी विजेता
हिमाचल प्रदेश : भाजपा का राज्य सरकार पर तीखा हमला, आपदा राहत में भेदभाव का आरोप
राजस्थान: शराब व्यापारी पर जानलेवा हमला, दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार — 25-25 हजार के इनामी बदमाश थे दोनों