वाराणसी, 5 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी “सूर्य घर योजना” के तहत उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे शहर के निवासियों को बिजली बिल में राहत मिल रही है और साथ ही उन्हें सरकार से सब्सिडी भी मिल रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 में इस योजना की शुरुआत की थी, और अब वाराणसी प्रशासन इसे घर-घर पहुंचाने में जुटा है.
वाराणसी में ‘पीएम-सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना’ के तहत अब तक लगभग 12 हजार घरों में सोलर पैनल लग चुके हैं, और इसकी प्रक्रिया लगातार जारी है. वाराणसी के निवासी इस योजना से काफी खुश हैं, क्योंकि सोलर पैनल लगाने से उनके बिजली के बिल में काफी कमी आई है और साथ ही सब्सिडी भी एक हफ्ते के अंदर उनके खाते में जमा हो रही है.
यूपीनेडा के वेंडर अजय श्रीवास्तव ने से बात करते हुए कहा कि वाराणसी में इस योजना के लिए ग्राहकों का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा है. लगभग 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है, जो उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत है. सरकार के विभिन्न प्रचार कार्यक्रमों के जरिए लोग इस योजना के बारे में अवगत हैं और सोलर पैनल लगाने से उन्हें बिजली बचत का बड़ा फायदा मिल रहा है.
अजय श्रीवास्तव ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया में लगभग दो घंटे लगते हैं, और सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का काम एक सप्ताह से 10 दिन के भीतर पूरा कर लिया जाता है. इसके बाद, लाभार्थी को सब्सिडी सीधे उनके खाते में मिल जाती है.
योजना का लाभ उठा रहे जी.के. तिवारी ने बताया कि इस योजना से उन्हें बहुत फायदा हुआ है. पहले उनका बिजली बिल चार-पांच हजार रुपये के आसपास आता था, लेकिन अब सोलर पैनल के कारण उनका बिल 400 से 500 रुपये तक ही आता है. इसके अलावा, जो बिजली बचती है, वह अन्य कामों के लिए उपयोगी हो जाती है.
एक अन्य लाभार्थी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने चार महीने पहले सोलर पैनल लगवाया था और अब उनके घर में प्रतिदिन 15 यूनिट बिजली पैदा हो रही है. वह बताते हैं कि उनकी सोलर पैनल प्रणाली अब तक महीने में 450 यूनिट बिजली उत्पन्न कर रही है, जिससे उन्हें बिजली बिल की समस्या से राहत मिल रही है. वीरेंद्र ने इस योजना को बहुत फायदेमंद बताया और कहा कि अखबार से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इस योजना का लाभ लिया.
–
पीएसएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
SRH vs GT: डीएसपी सिराज ने अभिषेक शर्मा को किया 'अरेस्ट', हाथ मलती रह गईं काव्या मारन
500 रुपये से कम में बेस्ट GB डेली डेटा प्लान – जियो, एयरटेल और वीआई के सबसे बेहतरीन ऑप्शंस ⁃⁃
सुभाष घई ने जोगेश्वरी में अपने दो फ्लैट 11.61 करोड़ रुपये में बेचे
जमीन के झगड़े में थाने पहुंची महिला, DSP ने फेवर के बदले कराया ओरल सेक्स, Shocking Video लीक.… ⁃⁃
IPL 2025 SRH vs GT: गुजरात-हैदराबाद के बीच मुकाबला शुरू, SRH के खिलाफ GT का पलड़ा भारी