नई दिल्ली, 13 अप्रैल . डीएमडीके पार्टी के संस्थापक और दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिवंगत स्टार ‘कैप्टन’ विजयकांत की पत्नी प्रेमलता विजयकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहद विनम्र और सरल व्यक्ति बताते हुए कहा है कि उन्होंने मुश्किल समय में बड़े भाई की तरह उनका साथ दिया.
‘मोदी स्टोरी’ द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक वीडियो में प्रेमलता विजयकांत ने कहा कि पीएम मोदी विजयकांत को लायन ऑफ तमिलनाडु बुलाया करते थे. कैप्टन के हर जन्मदिन पर वह खुद कॉल करके शुभकामनाएं देते थे. जब वह बीमार पड़े तो प्रधानमंत्री ने खुद फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यदि आपको किसी भी चीज की जरूरत हो तो हम मदद के लिए तैयार हैं.
प्रेमलता ने बताया, “उन्होंने कहा कि ‘मैं आपके बड़े भाई जैसा हूं. मैं आपकी मदद करूंगा.’ मैं वे शब्द कभी नहीं भूल सकती.”
उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कई कारणों से करती हैं. वह देश के प्रधानमंत्री हैं. उनके अंदर सरलता है. वह स्वयं एक साधारण परिवार से आते हैं और इसके बावजूद प्रधानमंत्री बने. फिर भी वह काफी विनम्र और सरल हैं.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी काफी विनम्र हैं. वह कभी प्रधानमंत्री जैसा व्यवहार नहीं करते हैं. पीएम मोदी हमारे भाई जैसे हैं.
प्रेमलता ने त्रिचि में पीएम मोदी की एक जनसभा को याद किया जब उन्होंने कैप्टन विजयकांत के बारे में बात की. उन्होंने विजयकांत को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें दोनों की दोस्ती के बारे में विस्तार से जिक्र किया गया था.
उन्होंने बताया कि जब पीएम मोदी सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उस समय उन्होंने सिर्फ दो लोगों के नाम लिए: कैप्टन विजयकांत और प्रेमलता विजयकांत. उन्होंने कहा था कि इन दोनों ने एनडीए के लिए काफी मेहनत की है.
उन्होंने उस पल को भी याद किया जब विजयकांत को मरणोपरांत पद्मभूषण (2024) दिया गया. वह स्वयं पुरस्कार लेने पहुंची थीं. उस समय पीएम मोदी भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे और उनके साथ बात करने का मौका भी मिला.
विजयकांत की पार्टी डीएमडीके भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है. विजयकांत का 28 दिसंबर 2023 को 71 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्हें कैप्टन के निकनेम से भी जाना जाता था.
–
एकेजे/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
आलू में छुपा है खजाना! ये मिनरल सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद
Government Jobs: क्षेत्र सहायक के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, इनके पास होगा आवेदन करने का मौका
काशी की बेटी पूजा यादव का भारतीय महिला हॉकी टीम में चयन, पर्थ में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
अयोध्या में श्रीराम मंदिर परिसर में स्थापित संत तुलसीदास की प्रतिमा का लोकार्पण
राजस्थान में ईको गाड़ी और बाइक के बीच भयानक टक्कर! 3 पलटी खाकर खेत में गिरा वाहन, इतने लोग बुरी तरह घायल