New Delhi, 11 नवंबर . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट को लेकर दुख जताया है. उन्होंने Tuesday को कहा कि हमारी एजेंसियां अलर्ट पर हैं और इस संबंध में हमें कई तथ्य मिल गए हैं.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि घटना की जांच अभी जारी है. मैं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करूंगा कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें. उन्होंने कहा कि इस तरह के मंसूबे रखने वाले कभी सफल नहीं होगे.
वहीं खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और हमें Prime Minister Narendra Modi, देश की सेना और Police पर पूरा भरोसा है. अगर कोई ऐसा कृत्य करता है, तो वह ज्यादा दिन बच नहीं सकता. इस तरह की कायराना हरकत करने वाले ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रहेंगे.
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जांच जारी है और अब तक कश्मीर से लेकर Haryana और Gujarat और दिल्ली तक फैले एक बड़े नेटवर्क की पहचान हुई है. मेरा मानना है कि एक बार जांच पूरी हो जाए, उसके बाद ही कोई टिप्पणी की जानी चाहिए.
पिछले 11 साल में देश में जम्मू-कश्मीर को छोड़कर इस तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. देश इसको अप्रत्याशित दृष्टि से देख रहा है. इस घटना के पीछे जो भी ताकतें देश या विदेश में होंगी, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच के लिए 500 से अधिक सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है.
दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रमुख प्रतिष्ठानों पर एनएसजी कमांडो तैनात किए गए हैं. दिल्ली Police सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियां एक हजार से ज्यादा cctv फुटेज की जांच कर रही हैं.
उन्हें संदेह है कि कार विस्फोट ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया एक आत्मघाती हमला हो सकता है.
–
एएसएच/वीसी
You may also like

हर पोजिशन पर परफेक्ट! भारतीय क्रिकेट में एडैप्टेबिलिटी का दूसरा नाम 'संजू सैमसन'

उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, गणेश गोदियाल बने प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह को अभियान समिति की कमान

उद्योग संगम में छत्तीसगढ़ बिज़नेस रिफॉर्म एक्शन प्लान की चारों प्रमुख श्रेणियों में टॉप अचीवर घोषित

छत्तीसगढ़ में डॉ. हेडगेवार के जीवन पर अद्भुत नाट्य मंचन, वंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा अंबिकापुर

मप्र. BRAP 2024' के अंतर्गत चार बिजनेस सेंट्रिक रिफॉर्म क्षेत्रों में टॉप अचीवर्स स्टेट के रूप में हुआ सम्मानित




