Next Story
Newszop

मानसून में रिलीज हुआ 'ये बारिश जब होती है' गाना, रोमांस करते दिखे ऋषभ और जसमीत

Send Push

Mumbai , 23 जुलाई . लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम ऋषभ जायसवाल का नया रोमांटिक म्यूजिक वीडियो ‘ये बारिश जब होती है’ जारी किया गया. इसमें उनके साथ जसमीत कौर नजर आ रही हैं. इस बीच ऋषभ ने बताया कि उनके लिए प्यार का क्या मतलब है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए प्यार किसी के साथ मस्ती करना, हंसना, और खुद जैसा बने रहना है.

ऋषभ ने कहा, “जो लोग मुझे जानते हैं, वो यह जरूर जानते होंगे कि मैं क्लासिक रोमांटिक नहीं हूं. मेरे लिए प्यार का मतलब मस्ती करना, हंसी-मजाक करना, एक-दूसरे के साथ सहज महसूस करना और खुद जैसा बने रहना है. इसी तरीके का प्यार गाने में साफ नजर आता है.”

उन्होंने कहा कि म्यूजिक वीडियो बेहद मजेदार है और छोटे-छोटे अनकहे पलों से भरा है जो प्यार को खास बनाता है.

अपने अनुभव के बारे में बताते हुए ऋषभ ने कहा, “वीडियो में कुछ सीन ऐसे हैं जहां हम बारिश में डांस कर रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं. कई बार तो ऐसा लगा कि जैसे हम असली में प्यार में पड़े हों. मैं इस खूबसूरत गाने का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि लोग इसे देखकर खुश होंगे और प्यार महसूस करेंगे.”

ऋषभ ने आगे कहा, “अगर लोग इसे देखकर मुस्कुराएं, पुरानी यादों को ताजा करें, या गाना गुनगुनाएं, तो यही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी होगी. अगर लोग इस गाने को पसंद करते हैं, तो वे इसे ट्रेंडिंग म्यूजिक चार्ट में ऊपर बढ़ते हुए देखना पसंद करेंगे.”

‘ये बारिश जब होती है’ म्यूजिक वीडियो को लेकर जसमीत कहती हैं कि बारिश में एक खास सुकून होता है. उन्होंने कहा, “बारिश पुरानी पलों की याद दिलाती है, हमें थोड़ा रुकने पर मजबूर करती है, और भावनाओं को महसूस करने का मौका देती है. ये गाना इन्हीं खूबसूरत एहसास को दिखाता है, जहां प्यार बिना शब्दों के बढ़ता है. लोगों को गाने में अपनी कहानी नजर आएगी.

‘ये बारिश जब होती है’ गाने को सिंगर कुणाल बोजेवार ने गाया है. वहीं म्यूजिक गुरमीत सिंह देओल ने दिया है. यह गाना अब यूट्यूब चैनल ‘चनाजोर मेलोडीज’ और स्पॉटिफाई, जियोसावन, एप्पल म्यूजिक, अमेजन म्यूजिक समेत अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.

पीके/जीकेटी

The post मानसून में रिलीज हुआ ‘ये बारिश जब होती है’ गाना, रोमांस करते दिखे ऋषभ और जसमीत appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now