जम्मू, 5 अगस्त . जम्मू-कश्मीर में आज गोरखा समाज ने अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने की छठी वर्षगांठ पर ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर गोरखा सभा की अध्यक्ष करुणा छेत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए लागू रहने के दौरान हमें हमारे अधिकारों से वंचित रखा गया था.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे बच्चों को न तो शिक्षा में अवसर मिलते थे और न ही सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी दी जाती थी. लेकिन जब से अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म हुई है, तब से हमारे बच्चे उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं. आज 6 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हम पूरे उत्साह से यह जश्न मना रहे हैं.”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारे साथ हुए दशकों के अन्याय को खत्म करते हुए धारा 370 को हटाया. हम लोग यहां 200 सालों से रह रहे थे. लेकिन, हम लोगों को पहले कोई अधिकार नहीं था. न ही हमारे पास नागरिकता थी और ना ही हमारे पास किसी तरह का मौलिक अधिकार था. जो भी पार्टियां यहां सत्ता में रही है, उन्होंने हमारी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम मोदी ने हम लोगों को नया जन्म दिया है. हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं, क्योंकि उन्होंने हमसे जो वादा किया था, उसे पुरा करने का काम किया है. “
कांग्रेस पार्टी की ओर से धारा 370 को फिर से लागू करने की चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए करुणा छेत्री ने कहा, “अगर कांग्रेस पार्टी धारा 370 को वापस लाने की कोशिश करती है तो हम अपनी जान की बाज़ी लगा देंगे, लेकिन फिर से उस अंधकार युग में नहीं लौटेंगे.”
वहीं मनीष अधिकारी ने कहा कि आज का दिन कई मायनों में हम लोगों के लिए खास है. हम लोग लंबे समय तक अपने अधिकारों से वंचित रहे. लेकिन, अब हमें अपने सब अधिकार मिल रहे हैं. जब से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाया गया है, हम लोग विकास की मुख्य धारा में जुड़ गए है. गोरखा समाज यहां 200 सालों से रह रहा है. हमारे समाज को हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है. लेकिन, जब से अनुच्छेद 370 का खात्मा हुआ है, सभी पार्टियों के लोग हम लोगों से जुड़ रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हम इस मौके पर पीएम मोदी का आभार जताते हैं, जिन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया. पीएम मोदी ने हमारे समाज को ओबीसी का दर्जा दिया है. पहले हम लोगों के लिए अवसर की समानता नहीं थी, लेकिन अब हम लोगों को सभी तरह के मौलिक अधिकार मिल रहे हैं.
–
एकेएस/जीकेटी
The post जम्मू-कश्मीर : अनुच्छेद 370 हटने की छठी वर्षगांठ पर गोरखा समाज में जश्न का माहौल, पीएम मोदी का जताया आभार appeared first on indias news.
You may also like
मोहम्मद सिराज-शुभमन गिल के तूफान में ऋषभ पंत को कई भूल जाये, उनके बिना अंग्रेजों की हवा निकालना मुमकिन न होता
जयपुर का अनोखा गणेश मंदिर! यहां पहले भगवान को जाता है कार्ड, फिर रिश्तेदारों को! जानिए दाहिने सूंड वाले गणेशजी की खास मान्यता
खाली पेट खाने से बचें: ये 5 चीजें आपकी सेहत को कर सकती हैं नुकसान
बिहार शिक्षक बहाली में यूं ही नहीं मिलेगा डोमिसाइल, ये दो सर्टिफिकेट नहीं तो फायदा भी नहीं, जानिए
आज इन 6 राशियों को रहना होगा बेहद सतर्क, ग्रहों की चाल से छिन सकती हैं खुशियां और बिगड़ सकते हैं काम