Next Story
Newszop

पहली तिमाही में चीन के सेवा उद्योग का अच्छा प्रदर्शन

Send Push

बीजिंग, 2 मई . चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो से जारी ताजा आंकड़ों से पता चला कि पहली तिमाही में चीन के जीडीपी में सेवा उद्योग के अतिरिक्त मूल्य का अनुपात 61.2 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 0.5 प्रतिशत से अधिक है. राष्ट्रीय आर्थिक वृद्धि में सेवा उद्योग का योगदान 59.1 प्रतिशत है, जो साल दर साल 1.5 प्रतिशत अधिक है.

पहली तिमाही में सूचना ट्रांसमिशन, सॉफ्टवेयर व सूचना तकनीक सेवा उद्योग, पट्टा व वाणिज्यिक सेवा उद्योग का अतिरिक्त मूल्य अलग-अलग तौर पर पिछले साल की समान अवधि से 10.3 प्रतिशत और 10.2 प्रतिशत बढ़ा.

सूचना तकनीक और वाणिज्यिक सेवा आदि आधुनिक सेवा उद्योग के तेज विकास ने नई किस्म वाली उत्पादक शक्ति के लिए प्रेरणात्मक शक्ति तैयार की है. पहली तिमाही में हाईटेक सेवा उद्योग में निश्चित संपत्ति निवेश साल दर साल 11.6 प्रतिशत बढ़ा, जिसने सेवा उद्योग के समायोजन का समर्थन किया.

पहली तिमाही में सेवा उद्योग की फुटकर बिक्री रकम साल दर साल 5 प्रतिशत बढ़ी. देश में प्रति व्यक्ति सेवा खर्च साल दर साल 5.4 प्रतिशत बढ़ा, जो प्रति व्यक्ति उपभोग खर्च का 43.4 प्रतिशत है. श्रेष्ठ सांस्कृतिक व पर्यटन उत्पाद की सप्लाई अधिक समृद्ध रही. आईस व स्नो पर्यटन, सांस्कृतिक व संग्रहालय पर्यटन और थीम पर्यटन लोकप्रिय बना रहा.

राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के सेवा उद्योग विभाग के निदेशक फंग योंगथाओ ने बताया कि पहली तिमाही में चीनी सेवा उद्योग की अच्छी शुरुआत हुई है. सेवा उपभोग की संभावनाएं निरंतर साकार हो रही हैं.

अगले चरण में संबंधित नीतियों के कार्यांवयन में तेजी लाकर सेवा उद्योग निरंतर आगे बढ़ाना चाहिए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now