Mumbai , 29 जुलाई . लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ फेम अभिनेत्री अविका गोर ने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग शादी की आधिकारिक घोषणा कर दी है.
अभिनेत्री अविका गौर ने कलर्स के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ के प्रीमियर के दौरान एक खुशखबरी साझा की. अविका ने बताया कि वह जल्द ही पार्टनर मिलिंद से शादी करने जा रही हैं.
अविका ने बताया, “जहां से मेरी यात्रा शुरू हुई, वहां वापस लौटना अपने आप में बेहद खास है, कलर्स के साथ मेरी इतनी यादें हैं. ‘बालिका वधू’ ने मुझे और कई लोगों को बस यह सिखाया कि चुनाव करने की ताकत क्या होती है और अपनी किस्मत को फिर से लिखने का साहस कैसे जुटाया जाता है, अब फिर से कई सालों के बाद कलर्स पर वापस आ रही हूं. अब बालिक आनंदी के रूप में नहीं, बल्कि एक परिपक्व महिला अविका के रूप में लौट रही हूं. जो अब अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेने जा रही है.”
अभिनेत्री ने कहा, “मेरे मंगेतर मिलिंद न केवल मेरे करियर की ग्रोथ में मेरे साथी रहे हैं, बल्कि मेरे जीवन के हर मोड़ पर मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चले हैं और मेरी आगे बढ़ने में मदद की है. यह सिर्फ एक रोमांटिक रिश्ता नहीं, बल्कि आपसी विकास और समर्थन पर आधारित साझेदारी है. जब मिलिंद ने मुझसे जिंदगी भर साथ निभाने को कहा, तो मैंने तुरंत और खुशी-खुशी ‘हां’ कह दिया. ‘पति पत्नी और पंगा’ पर शादी की घोषणा करना मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि मैंने कलर्स के दर्शकों के सामने ही बचपन से लेकर अब तक की यात्रा तय की है. अब मैं अपने जीवन के सबसे बड़े फैसले को भी कलर्स के साथ साझा कर रही हूं.”
पिछले महीने, दोनों ने एक निजी समारोह में सगाई की और समारोह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. अविका पिछले पांच सालों से मिलिंद के साथ रिश्ते में हैं.
–
एनएस/एबीएम
The post अविका गोर ने की मिलिंद चंदवानी के साथ शादी की पुष्टि appeared first on indias news.
You may also like
Himesh Reshammiya का शानदार वापसी: एक नई पीढ़ी के लिए पुरानी यादें
रात को सोने सेˈ पहले भूलकर भी न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
Rajasthan: गहलोत ने भजनलाल को लेकर कही बड़ी बात, कहा-आप भजन करते हो अच्छी बात है...
रात को भैंस चिल्लाईˈ गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया
उसने मेरा जेंडर चेंजˈ कराया फिर महीनों तक बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां