New Delhi, 28 अक्टूबर . बिहार में एसआईआर पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग बिहार पर किसी सवाल का जवाब नहीं देता है.
कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने से बात करते हुए कहा, “आज भी बिहार में कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब चुनाव आयोग नहीं दे पा रहा है. लगभग साढ़े चार लाख मतदाता ऐसे हैं जिनके विवरण का आयोग के पास कोई प्रमाण नहीं है. जिस तरह से उन्होंने बिहार की चुनावी प्रक्रिया में भाजपा की मदद की, मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में जहां भी चुनाव होंगे, चुनाव आयोग आरएसएस से पहले वहां पहुंच जाएगा और भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए काम करेगा.”
अभिषेक दत्त ने कहा कि जब से मुख्य निर्वाचन आयोग की चयन समिति में अपने मंत्री को नॉमिनी में डाला था, तब ही लोग समझ गए थे कि अब भाजपा कुछ भी कर सकती है. चुनाव आयोग लगातार भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिससे सही चुनाव नहीं हो पा रहा है.
BJP MP कंगना रनौत के social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर माफी मांगने पर कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कहा, “उन्होंने सिर्फ इसलिए माफी मांगी है क्योंकि वह फंस गई हैं, लेकिन जो नुकसान वह पहुंचाना चाहती थीं, जो बयान उन्होंने निर्देशानुसार दिए, वह नुकसान पहले ही हो चुका है.”
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान पूरा देश किसानों के साथ खड़ा था, लेकिन कंगना रनौत जैसी मानसिकता वाले कुछ लोगों ने ऐसी टिप्पणी की. उस समय उन्होंने किसानों को जो नुकसान पहुंचाया, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती. अब वह सिर्फ इसलिए माफी मांग रही हैं क्योंकि वह खुद मुश्किल में हैं.
BJP MP कंगना रनौत ने दिसंबर 2020 में किसान आंदोलन की बुजुर्ग महिला कार्यकर्ता महिंदर कौर को गलत तरीके से शाहीन बाग की कार्यकर्ता बिलकिस बानो के रूप में पहचान लिया था और उन पर विवादित टिप्पणी की थी. social media पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि यह महिला “100 रुपए लेकर धरने में जाती है.”
–
एसएके/वीसी
You may also like

मानुष शाह–दिया चितले ने रचा इतिहास, डब्ल्यूटीटी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाली बनी पहली भारतीय जोड़ी

19 करोड़ लोगों को रोजगार देने वाले सर्विसेज सेक्टर में 87% वर्कर्स को PF और पेंशन नहीं

'परेशान करती थी, मुझसे शादीˈ करना चाहती थी…, डॉक्टर सुसाइड केस में गिरफ्तार इंजीनियर ने क्या बताया?..!

पति के सोते ही घरˈ से निकली हिना, ससुर ने आखिरी बार करते देखा ये काम, फिर…..!

गाजियाबाद: प्रैक्टिस से घर लौट रही नैशनल शूटिंग प्लेयर से छेड़छाड़, बीच सड़क बाइक सवार ने पकड़ा हाथ




