नई दिल्ली, 10 अप्रैल . कांग्रेस नेता उदित राज ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत वापसी पर गुरुवार को कहा कि उसे तो 11 साल के बाद भारत लाया जा रहा है, लेकिन दाऊद इब्राहिम, डेविड हेडली, नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी कहां हैं?
उदित राज ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “11 साल बाद तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है, लेकिन उसे सजा कब मिलेगी? मैं उनसे (सरकार से) पूछना चाहता हूं कि दाऊद इब्राहिम को 100 दिन में लाने का वादा किया था, लेकिन उसे वापस लाने के लिए अब तक क्या किया गया? (डेविड) हेडली कहां हैं? मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या करोड़ों रुपए लेकर भागे हैं, उन्हें भी लाना चाहिए. सरकार ने देश से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करना चाहिए.”
तहव्वुर राणा को फंसाए जाने और असली आरोपियों को बचाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “यह जांच का मामला है, लेकिन मुझे पता चला है कि इसका (तहव्वुर राणा) का भी 26/11 हमले में बड़ा रोल है. इनका पूरा गैंग है, जिसमें हेडली, दाऊद इब्राहिम समेत कई लोग शामिल हैं. उन्हें वापस लाने के लिए फाइल कांग्रेस के समय में दी गई थी. इस सरकार ने कुछ नया नहीं किया है.”
इस सवाल पर कि क्या मुसलमान होने के नाते लोगों को आरोपी बना दिया जाता है, कांग्रेस नेता ने कहा, “हां, ऐसा दिल्ली दंगों के दौरान देखने को मिला था. हाई कोर्ट के फैसले भी ऐसे आए हैं, जबकि केरल और कर्नाटक के मामलों में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. सिम्मी वाले एक केस में 21 साल बाद रिहा हुए एक शख्स के बारे में पता चला कि वह उसका सदस्य नहीं था. बहुत बड़े पैमाने पर ऐसा हो रहा है. इतना ही नहीं, ऐसे केसों को लेकर सरकार को हाई कोर्ट से डांट भी पड़ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने तो यहां तक कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. यह सरकार अल्पसंख्यकों पर जुल्म कर रही है.”
कांग्रेस नेता उदित राज ने अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के मुद्दे पर कहा, “अमेरिका ने अभी टैरिफ को होल्ड किया है, लेकिन इसमें कोई निर्णायक बात नहीं हुई है. हालांकि, उनकी (सरकार की) तारीफ उस समय की जाती, जब चीन और कनाडा की तरह जवाब दिया जाता. एक समय था, जब इंदिरा गांधी का अपमान किया गया, और जब उन्होंने जवाब दिया था तो अमेरिका थर्रा गया था और भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. पीएम मोदी के ‘माई डियर ट्रंप’ भारत का लगातार अपमान कर रहे हैं, लेकिन हमारी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. दुनिया में भारत एक बड़ा देश है और हमें भी अपना स्टैंड लेना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि अमेरिका जो भी चाहे फैसला लेता रहे.”
उन्होंने कहा, “अमेरिका के दबाव के बाद ईरान से तेल लेना बंद कर दिया था. भारत की विदेश नीति बिल्कुल गलत रास्ते पर है. श्रीलंका ने भी चीन को अपने यहां पहुंच दे दी है. चीन तो काफी हद तक जमीन पर कब्जा कर रहा है और नेपाल आंखें दिखा रहा है.”
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
RBI Update: Relief for Bank Customers as RBI Revises Minimum Balance Penalty Rules.
सुहागरात मनाने कमरे में घुसी दुल्हन, सुबह दुल्हन फुट फुट कर रोने लगी, दूल्हे ने ऐसा क्या कर दिया कांड? जानिए अभी▫ ㆁ
हरियाणा में ओलावृष्टि व बरसात के बाद तापमान गिरा, गर्मी से अगले दो दिन तक राहत; इस दिन से चलेगी लू
लड़की ने किया कैदी का इंटरव्यू.. पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है., कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब▫ ㆁ
गर्मी से राहत के लिए तापसी पन्नू ने बांटे पंखे और कूलर