नई दिल्ली, 10 अप्रैल . 26/11 मुंबई हमले के दौरान आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में शामिल कमांडो सुरेंद्र सिंह ने आरोपी तहव्वुर राणा की भारत वापसी पर खुशी जाहिर की. उन्होंने तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी को भारत लाया गया है.
कमांडो सुरेंद्र सिंह ने से खास बातचीत में कहा, “आज देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके निर्णय की वजह से 26/11 मुंबई हमले के आरोपी को भारत लाया गया है. तहव्वुर राणा के भारत आने से उन सभी लोगों को न्याय मिलेगा, जिनकी मुंबई आतंकी हमले के दौरान जान गई थी. इससे पूरी दुनिया में एक संदेश यह भी जाएगा कि अगर किसी ने भारत की तरफ आंख उठाई तो उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी.”
26/11 मुंबई हमले को याद करते हुए कमांडो सुरेंद्र सिंह ने कहा, “आज भी उस हमले को याद करके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हम उस ऑपरेशन के दौरान ताज होटल के अंदर लड़ाई लड़ रहे थे. आतंकवादियों से लड़ाई के दौरान हमारा एक जवान शहीद हो गया था, जबकि कई साथी भी घायल हुए थे. मैं भी इस ऑपरेशन के दौरान घायल हुआ था. हमने ऑपरेशन के दौरान होटल के अंदर मौजूद आतंकवादियों को मार गिराया था.”
उन्होंने आगे कहा, “28 नवंबर, 2008 की रात मैंने और हमारे जवानों ने आतंकियों से लोहा लिया. एक आतंकी को सीढ़ियों पर ही मार गिराया गया था, जबकि बाकी दो आतंकी बाहर की तरफ कूद गए और उन्होंने सीढ़ियों के पास पोजिशन ली थी. मैं वहीं मौजूद था और उस दौरान आतंकियों और मेरे बीच करीब डेढ़ घंटे तक मुठभेड़ हुई. जब मेरी गोलियां खत्म होने वाली थी तो मेरे साथियों ने दीवार तोड़कर मुझे वहां से बाहर निकाला. हालांकि, बाद में मैंने फिर से मोर्चा संभाला और 32 गोलियां आतंकियों के सीने में दाग दी. यही नहीं, इसके बाद मैंने आतंकियों पर चाकू से भी हमला किया था.”
कमांडो सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज 26/11 हमले के मास्टरमाइंड को अमेरिका से भारत लाया जा सका है. मुझे उम्मीद है कि तहव्वुर राणा को फांसी दी जाएगी.
–
एफएम/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
डॉ. अंबेडकर केवल किसी एक वर्ग के नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष के नायक : आशीष सूद
दोस्तों की चुपड़ी-चुपड़ी बातों में फंस गया 19 साल का लड़का, बोले गुटखा खाएगा….. फिर 5 महीने तक पुलिस को बनाते रहे पागल ㆁ
Dewas: आधी रात में काफिला लेकर मंदिर पहुंचा BJP विधायक का बेटा, पुजारी ने पट खोलने से मना किया तो पीटा, मामला दर्ज
सास और होने वाले दामाद की Love Story में नया अपडेट, बेटी बोली: मेरी मां की…….
गौतमबुद्ध नगर जिले में 27 महीने में करीब 4 हजार अपराधियों को मिली सजा, पुलिस की तत्परता से पीड़ितों को मिला न्याय