वाराणसी, 2 नवंबर . वनडे महिला विश्व कप में India और साउथ अफ्रीका के बीच Sunday को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. India की जीत के लिए देशभर के मंदिरों में क्रिकेट प्रशंसकों ने दुआएं मांगीं और हवन किया.
टीम इंडिया की जीत के लिए वाराणसी में क्रिकेट प्रशंसकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. कुछ क्रिकेट प्रशंसकों के साथ ने बातचीत की.
ए़क प्रशंसक ने कहा कि हम लोगों ने India की विश्व कप फाइनल में जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया है. हमें विश्वास है कि India आसानी से विश्व कप जीत हासिल करेगा और इतिहास रचेगा. India ने इससे पहले सात बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर साबित कर दिया है कि इस बार विश्व कप पर कब्जा India का होने जा रहा है.
नलिनी ने बताया कि हम लोगों ने अपनी टीम के लिए चीयरअप किया है, टीम इंडिया के लिए दीप जलाए. ऑस्ट्रेलिया को हराया, इस बार टीम इंडिया ही जीतेगी.
यश ने कहा कि हम लोगों ने India की जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची है, साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप की ट्रॉफी जीतेगी. पूरा India टीम इंडिया के साथ है.
एक क्रिकेट फैंस ने कहा कि India और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल के लिए हम लोग बहुत उत्साहित हैं. हम लोगों ने टीम इंडिया के लिए पूरे जोश के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया है, श्री राम और हनुमान के आशीर्वाद से टीम इंडिया आज इतिहास रचकर विश्व कप की ट्रॉफी जीतेगी.
बता दें कि India और साउथ अफ्रीका के बीच नवी Mumbai के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मैच जितना India के लिए महत्वपूर्ण है, उतना ही साउथ अफ्रीका के लिए भी है. इस फाइनल मैच से दुनिया को नया विश्व विजेता मिलेगा. India जहां इससे पहले दो बार फाइनल का रास्ता तय कर चुकी है, वहीं साउथ अफ्रीका के लिए पहला मौका है. दोनों टीम ने इस विश्व कप में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

225 रुपये का महाबचत प्लान, रोज मिलेगा 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल, जानें वैलेडिटी

Delhi News: दिल्ली में शराब दुकानदारों की बल्ले-बल्ले, अब इन एरिया में भो खोल सकेंगे ठेका; सरकार ने दी मंजूरी

Health Tips- शरीर में विटामिन बी-12 की कमी होने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता हैं नुकसानदायक

Hair Fall Problem: क्या मासिक धर्म के दौरान आपके बाल बहुत झड़ते हैं? विशेषज्ञ बता रहे हैं कारण और कारगर उपाय

Health Tips- डार्क चॉकलेट के सेवन से मिलते हैं ये फायदे, जानिए कैसे करना हैं सेवन




