पुंछ, 30 जुलाई . भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक सफल आतंकवाद-रोधी अभियान चलाया. इस अभियान को ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ नाम दिया गया है. इस ऑपरेशन में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जो सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
इस ऑपरेशन में तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की सटीक और समन्वित खुफिया जानकारी के आधार पर की गई.
व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. एक्स पोस्ट में लिखा है, “हमारी सतर्क सेना ने सटीक टारगेट के साथ त्वरित कार्रवाई से आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया.”
यह अभियान Wednesday सुबह शुरू हुआ और अभी भी जारी है. सेना ने बताया कि यह ऑपरेशन उनकी अपनी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के समन्वय से संचालित किया गया, जिसके कारण यह सफल रहा.
इससे पहले, Monday को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था. इन आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सुलेमान भी शामिल था. इसके अलावा, दो अन्य आतंकी, अफगान और जिब्रान भी लश्कर के ‘ए’ ग्रेड के आतंकवादी थे. आतंकी सुलेमान पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में लिप्त था. भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत इन तीन आतंकियों को ढेर किया. Lok Sabha में Tuesday को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Tuesday को जानकारी दी कि इन तीनों आतंकवादियों ने ही पहलगाम की घटना को अंजाम दिया था.
अमित शाह ने सदन में आतंकियों की पहचान से जुड़े तथ्य बताए थे. इसके अलावा, पहलगाम हमले में इन आतंकियों के शामिल होने की पुष्टि एफएसएल चंडीगढ़ में घटनास्थल से बरामद हुए कारतूसों के मिलान के बाद हुई.
–
वीकेयू/एएस
The post ऑपरेशन शिवशक्ति : पुंछ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया, तीन हथियार बरामद appeared first on indias news.
You may also like
किसान ने उगाई 30 किलोग्राम की विशाल गोभी, जानें इसके बारे में
शिल्पा शेट्टी का कई मर्दोंˈ के साथ रह चुका हैं रिश्ता 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किस
होटल में मिलने आई थीˈ बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
अब नहीं जमेगा जोड़ों मेंˈ यूरिक एसिड! रोज सुबह खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
मौत के बाद की दुनिया: एक व्यक्ति का अनुभव