दिल्ली, 3 नवंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा बेगूसराय के एक तालाब में मछली पकड़ने पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि वे साधारण परिवार के लोगों के साथ रहना चाहते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, “राहुल गांधी चाहे मछली पकड़ने वाला हो या आशा वर्कर हो, वे किसी के साथ भी रह सकते हैं. राहुल गांधी उद्योगपति और देश की जनता सबको एक सामान्य मानते हैं और उसी तरह रहना पसंद करते हैं जैसे रहते हैं. दिखावे का काम कांग्रेस पार्टी नहीं करती है.”
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग करते कुछ हैं और दिखाते कुछ हैं. वे तो देश की जनता को गुमराह भी कर रहे हैं, उनको यह नहीं पता कि देश की जनता अब सब जान चुकी है. केंद्र Government जनता का हक उद्योगपतियों को दे रही है, जबकि कांग्रेस की सोच यह नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने दिल्ली Government पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण की स्थिति खराब हुई है, लेकिन दिल्ली Government इस पर कुछ नहीं कर पा रही है. दिल्ली में सारे वीवीआईपी रहते हैं, इसके बाद भी प्रदूषण खत्म करने का कोई उपाय नहीं निकल पा रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र Government को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और Haryana के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर इस मामले पर बात करनी चाहिए, जिससे लोगों के हित में फैसला हो सके. एक-दूसरे पर आरोप लगाने से कुछ मिलने वाला नहीं है.
शमा मोहम्मद ने कहा कि जैसे ही दिल्ली में प्रदूषण शुरू होता है, खिलाड़ी खेल नहीं पाते हैं और सुबह-शाम प्रैक्टिस भी नहीं कर पा रहे हैं. 2036 में ओलंपिक खेला जाना है, जब हमारे खिलाड़ी तैयारी ही नहीं कर पाएंगे तो ओलंपिक में कैसे खेलेंगे? इस पर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है.
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप की जीत पर उन्होंने भारतीय महिला टीम को मुबारकबाद दी.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like

रित्विक घटक: विभाजन के दर्द को सिनेमा में जीवित करने वाला

अमित ठाकरे का प्रकाश सुर्वे पर तीखा हमला: मराठी भाषा का अपमान

युगांडा में धर्म परिवर्तन के कारण पिता ने बेटी को जिंदा जलाया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा




