गोपालगंज, 12 नवंबर . बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र में एक निजी संस्था की शिकायत पर Police ने विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी कर आठ नाबालिगों को मुक्त कराया.
इस दौरान अश्लील डांस और अनैतिक कार्य कराए जाने के आरोप में तीन आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया.
गोपालगंज सदर दो के अनुमंडल Police अधिकारी राजेश कुमार ने Wednesday को बताया कि Police एवं मिशन मुक्ति फाउंडेशन की संयुक्त कार्रवाई में बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई.
इस दौरान बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर बाजार में एक ऑर्केस्ट्रा आवासीय स्थल पर छापेमारी के क्रम में आर्केस्ट्रा संचालक किशन सोनी को गिरफ्तार किया गया एवं वहां दो लड़कियों से पूछताछ की गई.
उन्होंने पूछताछ में आर्केस्ट्रा संचालक पर अश्लील डांस और अनैतिक कार्य कराए जाने का आरोप लगाया.
इसके बाद बरौली थाना क्षेत्र के पायल सिनेमा रोड, सर्राफा बाजार और बरौली मिर्जापुर रोड सिसई के इलाके में संचालित आर्केस्ट्रा संचालकों के परिसर में छापेमारी की गई. इस क्रम में दो महिला संचालकों को गिरफ्तार किया गया और छह लड़कियों को मुक्त कराया गया.
उन्होंने बताया कि मुक्त सभी लड़कियों को रोजगार के नाम पर बुलाया गया था और इनसे अश्लील डांस और अनैतिक कार्य कराया जाता था. इस मामले की प्राथमिकी बरौली थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई है.
मिशन मुक्ति फाउंडेशन के मुताबिक, कई आर्केस्ट्रा को लेकर लगातार ऐसी शिकायतें मिलती रहती हैं. मुक्त लड़कियां बिहार के अलावा अन्य राज्यों की भी बताई जा रही हैं. गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालकों से Police पूछताछ कर रही है. अन्य आर्केस्ट्रा संचालकों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. अगर ऐसी शिकायतें मिलेंगी तो कार्रवाई की जाएगी.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like

रिलीज़ के वक्तˈ कोई नहीं गया देखने… लेकिन आज ये 3 फिल्में मानी जाती हैं बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक﹒

15 से 35ˈ की उम्र वाले जरूर जाने ये बातें, वरना बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे﹒

लड़की ने पहलेˈ देखी 'रेड' फिल्म फिर फिल्मी स्टाइल में अपने ही रिश्तेदार के घर में मारा छापा कर गई लाखों की लूट﹒

पुलिस अधीक्षक उत्तरी ज्ञानेन्द्र ने संभाला पदभार, बोले—फरियादियों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता*

इस 'नेपाली लड़कीˈ के पीछे पागल हो गई है पूरी दुनिया, तस्वीरें देखकर आप भी खो सकते हे होश﹒




