तेहरान, 15 अप्रैल . ईरान ने पुष्टि की है कि ओमान की राजधानी मस्कट तेहरान और वाशिंगटन के बीच दूसरे दौर की “अप्रत्यक्ष” वार्ता की मेजबानी करेगा.
समाचार एजेंसी मेहर ने ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघेई के हवाले से मंगलवार को कहा, “विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि शनिवार को होने वाली दूसरे दौर की वार्ता की मेजबानी मस्कट करेगा.”
शनिवार को मस्कट वार्ता के पहले दौर में, ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने मध्य पूर्व में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के साथ “अप्रत्यक्ष” चर्चा की. ये वार्ता ईरान के परमाणु कार्यक्रम और अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने की संभावना पर केंद्रित थी.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, मस्कट में यह वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार्च की शुरुआत में दिए गए उस बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने ईरान के नेताओं को संयुक्त अरब अमीरात के माध्यम से एक पत्र भेजा था, जिसमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत का प्रस्ताव दिया गया था. बाद में ईरान ने अप्रत्यक्ष वार्ता पर सहमति जताई.
ईरान ने जुलाई 2015 में छह प्रमुख देशों – ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते के तहत ईरान प्रतिबंधों में छूट के बदले अपनी परमाणु गतिविधियों को सीमित करने पर सहमत हुआ था.
हालांकि, मई 2018 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने एकतरफा तरीके से अपने देश को इस समझौते से बाहर निकाल लिया और ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगा दिए थे, जिससे तेहरान को समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को कम करना पड़ा. तब से, परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के प्रयासों में बहुत कम प्रगति हुई है.
सोमवार को इटली ने संकेत दिया था कि तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका और ईरान के बीच वार्ता का नया दौर रोम में आयोजित किया जाएगा.
इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने कहा कि इटली ने वार्ता करने वाले पक्षों और मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे ओमान के अनुरोध पर बैठक की मेजबानी करने पर सहमति व्यक्त की है.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
आराध्या को पैदा करने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या. लोग उड़ाते थे मजाक. ऐसे कम किया वजन ☉
“कई बार लड़कों की..” इस वजह से अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस को छोटे कपड़े नहीं पहनने देते सलमान खान! खुद किया बड़ा खुलासा ☉
आखिर संबंध बनाते समय महिलाएं क्यों निकालती हैं आवाज़? सच्चाई जानने के बाद होश उड़ जायेंगे ☉
WATCH: ऋषभ पंत को मिली तगड़ी खुशखबरी, मयंक यादव LSG कैंप से जुड़े
कोरबा : भूविस्थापितों ने पहली बार एक साथ बन्द कराए सारे खदान, करोड़ों नुकसान की संभावना