पूर्णिया, 5 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर को पहले चरण की सीटों पर मतदान होना है. इस बीच Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सेना पर दिए एक बयान को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने उन्हें टारगेट पर लिया है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी बयान देने से पहले सोचते नहीं है. जिस तरह का बयान उन्होंने दिया है, उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
दरअसल राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय सेना में देश की 10 फीसदी आबादी का कंट्रोल है और 90 प्रतिशत (दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक) प्रतिनिधित्व से वंचित हैं. अपने इस बयान पर भाजपा ने सख्त ऐतराज जताया है.
से बातचीत में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी शहरी नक्सलियों जैसी बातें कर रहे हैं. यह कैसी भाषा है? यह कहना कि सेना पर किसी खास समुदाय का नियंत्रण है, अस्वीकार्य है. सेना के लोग जाति-धर्म से ऊपर उठकर काम करते हैं. जब भी कहीं आखिरी उम्मीद होती है, लोग सेना की ओर रुख करते हैं. राहुल गांधी यह भी नहीं सोचते कि वह किस संस्था की बात कर रहे हैं. उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.
भाजपा नेता ने एसआईआर को लेकर ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर की घोषणा के बाद से ममता बनर्जी को काफी परेशानी हो रही है. उन्हें लग रहा है कि घुसपैठियों और विदेशी मतदाताओं को बहकाकर उन्होंने जो वोट बैंक बनाया था, वह अब उनका वोटर नहीं रहेगा.
जो वैध और प्रामाणिक मतदाता हैं, जो सच्चे भारतीय हैं और India की धरती पर जन्मे हैं, उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. अगर बंगाल और अन्य राज्यों में ऐसा हो रहा है, तो यह ममता बनर्जी के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा कि एसआईआर जब बिहार में हुआ तो विपक्षी दलों ने कितना हंगामा किया. राहुल गांधी तेजस्वी यादव के साथ बिहार में यात्रा निकालने लगे थे. बिहार में इस प्रक्रिया से कोई दिक्कत नहीं हुई, किसी वैध मतदाता ने शिकायत नहीं की कि उनका वोट काटा गया.
हुसैन ने दावा किया है कि 12 राज्यों में एसआईआर होने से ममता बनर्जी को दर्द होने लगा है, लेकिन यह देशहित में है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

अपने एक्टिंग स्कूल के 20 साल पूरे होने पर अनुपम खेर ने की ये बड़ी घोषणा, छात्रों को देंगे वैश्विक मंच पर चमकने का मौका

जम्मू-कश्मीर: महिला ने श्रीनगर के ज्वैलर्स से लाखों रुपए ठगे

कुशीनगर में जबरन घर में घुसा युवक, किशोरी से छेड़खानी, मना किया तो जबरन भर दी उसकी मांग

पश्चिम बंगाल में एसआईआर, दो दिनों में 1.10 करोड़ गणना फॉर्म वितरित

H-1B वर्कर्स को कनाडा में मिलेगी जॉब! सरकार ने किया ऐलान, जानें किन सेक्टर्स में होगी नौकरी




