Mumbai , 15 अक्टूबर . ‘सैयारा’ से मशहूर हुए Actor अहान पांडे बहुत जल्द अली अब्बास जफर की नई फिल्म में दिखाई देंगे. इस फिल्म में अहान पांडे और शरवरी वाघ की जोड़ी बड़े पर्दे पर पहली बार साथ दिखाई देगी.
इस एक्शन-रोमांटिक फिल्म में उनका लुक भी अब सामने आ गया है. Actor अहान पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने अपनी 3 तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका नया स्टाइलिश हेयरस्टाइल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
इन तस्वीरों में वह काले रंग की शर्ट के साथ काली जैकेट पहने बहुत ही हैंडसम दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में वह बहुत ही गंभीर दिखाई दे रहे हैं.
इन तस्वीरों पर लोग कमेंट कर रहे हैं. तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लोग गेस कर रहे हैं कि यह उनकी नई फिल्म का नया लुक है. अली अब्बास जफर के साथ अहान पांडे की फिल्म का अनाउंसमेंट पिछले महीने हुआ था. फिलहाल फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है.
शरवरी वाघ ने जब इस फिल्म के लिए हामी भरी थी तब फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने से कहा था, “सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है और अहान पांडे आज हमारे देश के सबसे बड़े जेनजी Actor हैं. शरवरी 100 करोड़ रुपए की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मुंज्या’ का भी हिस्सा थीं. आपके पास दो शानदार कलाकार हैं जिन्होंने साबित कर दिया है कि सिर्फ उम्दा अभिनय ही लोगों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “दशकों बाद आपके पास बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परिणाम देने वाले नवोदित और युवा कलाकार हैं. यह अली अब्बास जफर जैसे बड़े फिल्म निर्माताओं को एक ऐसी युवा फिल्म बनाने के लिए उत्साहित करता है, जो रोमांटिक होने के साथ ही एक एक्शन फिल्म भी है.”
सूत्र ने आगे कहा कि इन दोनों युवा कलाकारों को डायरेक्ट करने के लिए अली अब्बास जफर भी उत्साहित हैं. इसे आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन,’ ‘गुंडे,’ ‘सुल्तान,’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद अली जफर और आदित्य चोपड़ा की यह पांचवीं फिल्म है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
अहमदाबाद में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने कसी कमर, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर` आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा
चेहरे के खतरनाक त्रिकोण: पिंपल फोड़ने से बचें
32,000 फीट की ऊंचाई पर स्वदेशी 'मिलिट्री कॉम्बैट पैराशूट सिस्टम' का सफल परीक्षण
सीबीआई का बड़ा एक्शन, नासिक सीजीएसटी अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार