डबलिन, 20 सितंबर . India और आयरलैंड के बीच राजनयिक और आर्थिक सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आयरलैंड में India के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने आयरलैंड के ऐतिहासिक संसद भवन में विदेश मामलों और व्यापार समिति के अध्यक्ष जॉन लहार्ट से मुलाकात की.
18 सितंबर को इस बैठक का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के नए रास्ते तलाशना था.
आयरलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात के बारे में पोस्ट किया, जिसमें कहा गया, “विदेश मामलों और व्यापार समिति के अध्यक्ष जॉन लहार्ट और राजदूत अखिलेश मिश्रा ने भारत-आयरलैंड संबंधों को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा की. मुलाकात के दौरान आयरिश राजनीतिज्ञ जॉन लहार्ट ने अपने संसदीय क्षेत्र में रहने वाले भारतीय पेशेवरों सहित पूरे आयरलैंड में भारतीय समुदाय के बारे में स्नेहपूर्वक बात की.”
उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि विदेश मामलों और व्यापार समिति के अध्यक्ष के रूप में वह India के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और समिति से आगे के परामर्श और किसी भी आवश्यक सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे.
राजदूत मिश्रा ने लहार्ट की भावनाओं और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने भारतीय समुदाय से जुड़े लोगों पर हाल ही में हुए हमलों के मद्देनजर आयरिश Government और समाज द्वारा दिखाई गई एकजुटता की सराहना की.
राजदूत अखिलेश मिश्रा ने कहा, “President डॉ. हिगिंस, उप Prime Minister हैरिस, न्याय मंत्री और गार्डा के कमिश्नर ने भारतीयों पर हमले की घटनाओं की कड़ी निंदा की. साथ ही आयरलैंड में रह रहे भारतीयों के साथ-साथ India में रह रहे उनके परिवारों को आश्वासन और सांत्वना दी है.”
मुलाकात के दौरान गणमान्य व्यक्तियों ने दोनों देशों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार और बहु-क्षेत्रीय जुड़ाव के विस्तार पर भी चर्चा की. राजदूत मिश्रा ने डबलिन स्थित भारतीय दूतावास और New Delhi में केविन केली के नेतृत्व में काम कर रहे आयरिश दूतावास के बीच मजबूत परामर्श और समन्वय पर प्रकाश डाला.
द्विपक्षीय मामलों के अलावा दोनों पक्षों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी विचार साझा किए. बैठक सकारात्मक रूप से संपन्न हुई और आने वाले वर्षों में India और आयरलैंड के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए साझा प्रतिबद्धता जताई.
–
वीसी/एएस
You may also like
कृतज्ञता सकारात्मक दुनिया की नींव, जानें विश्व आभार दिवस का महत्व?
एच-1बी वीजा पर व्हाइट हाउस का स्पष्टीकरण, नया शुल्क केवल नए वीजा पर, रिन्यूअल पर नहीं (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
पटना के व्यवसायी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत
विश्व कप 2025 के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का किया समर्थन
2047 तक सत्ता में नहीं आएंगे कांग्रेस-सपा-राजद : यूपी डिप्टी सीएम केशव मौर्य